शिवपुरी पुलिस का अवैध शराव के खिलाफ बड़ा एक्शन, पुलिस थाना अमोला द्वारा शराब के खिला बड़ी कार्यवाही करते हुये रात्री चैकिंग के दौरान दो लाख रुपये की अवैध शराब मय कार के जप्त की गयी
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा आगामी चुनावों एवं त्योहारों के मद्देनजर जिले के समस्थ थाना प्रभारियों को अवैध शराब व अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया है एवं शांति व्यवस्था खराब करने बालों व अराजकता भेलाने बालों तत्वों पर शख्ती से कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के कुशल मार्गदर्शन मे में थाना अमोला द्वारा अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये दिनांक 16.10.23 को थाना अमोला पर मुखविर द्वारा सूचना मिली की अवैध शराब से भरी हुई कार क्रमांक UP78BY9341 शिवपुरी तरफ शराब की भरी हुई अमोला तरफ आ रही है । सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी अमोला उनि. अमित चतुर्वेदी द्वारा थाना अमोला के सामने हाईवे रोड पर बेरिकेडिंग लगाकर चैकिग लगायी गयी । कुछ समय बाद एक ग्रे कलर की अल्टो कार आयी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने की कौशिश की गयी, कार चालक ने थाने के बेरिकेड तोडते हुऐ सिलानगर रोड़ तरफ भागे जिसे मोटा तिराहा की पुलिया पर पकड़ा । आरोपी रात्री अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । गाडी की चैकिंग की गयी तो गाड़ी मे कुल अवैध शराब की 30 पेटी भरी होना पायी गयी जिसमे से 10 पेटी बोल्ट वियर, 20 पेटी प्लेन मदिरा थी थाना अपराध क्रमांक 247/ 23 धारा 34 (2) आवकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला अमित चतुर्वेदी, सउनि हरीश सोलंकी,प्र.आर. 234 प्रहलाद यादव, आर. 607 शिवम यादव, आर. 804 संदीप राठौर, आर. 393 पवन राठौर आर. 693 नीतेन्द्र सिंह, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।