पुलिस थाना गोपालपुर द्वारा नावालिक पीडिता के दुष्कर्म के मामले मे आऱोपी को किया गिरफ्तार


गंभीर अपराध मे शिवपुरी पुलिस की तत्काल कार्यवाही, पुलिस थाना गोपालपुर द्वारा नावालिक पीडिता के दुष्कर्म के मामले मे आऱोपी को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /दिनांक 17.10.2023 को पीडिता द्वारा थाना गोपालपुर पर रिपोर्ट किया कि पीड़िता ग्राम डेंडरी मे भैसों के लिये भूसा लेने गई थी, उसी समय गाँव का आऱोपी पाटुर मे घुस आया और अंदर से कुंदी लगा दी और जबरजस्ती कर आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और पटुर मे ही बंद कर दिया । आरोपी द्वारा घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी दी और आऱोपी घटना स्थल से फरार हो गया । पीड़िता बेहोसी की हालत मे इलाज के दौरान जिला अस्पताल शिवपुरी मे रिपोर्ट की थी । रिपोर्ट पर से थाना गोपालपुर पर तुरंत कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 25/23 धारा-376(3)342,506IPC 3/4POCSO ACT. का पंजीवध्द कर विवेचना मे लिया गया । आऱोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारीगणों को सूचना दी गई दौराने विवेचना पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले के निर्देशन एवं  S.D.O.P. पोहरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना गोपालपुर उनि आर,एस धाकड को टीम गठित कर फरार आऱोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी थाना गोपालपुर द्वारा टीम गठित आऱोपी के गिरफ्तारी हेतु ग्राम डेंडरी, वैराढ, शिवपुरी, सुभाषपुरा, सतनवाडा, एवं आसपास के क्षेत्र मे तलाश किया गया परन्तु आरोपी नहीं मिला दिनांक 20.10.2023 को  घटना दिनांक से फरार आऱोपी को शिवपुरी मुखिवर सूचना पर गिरफ्तार किया जाकर आज माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना गोपालपुर से थाना प्रभारी उनि.आर.एस,धाकड एवं उनकी टीम प्र,आर,धर्मेन्द्र जाट,आर,प्रशांत गुर्जर,आर,रवि नरवरिया,आर,छक्कूराम कुशवाह, की सराहनीय भूमिका रही  ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !