शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना करैरा द्वारा 90 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 36 हजार रूपये सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह जी के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले जी एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में दिनांक 20.10.2023 की रात को थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम दाबरभाट के बाहर पुलिया के पास अवैध शराब से भरी हुई प्लास्टिक की दो कैनों को कहीं ले जाने के लिये वाहन का इन्तजार कर रहा है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचा तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे फोर्स द्वारा घेरावन्दी कर पकङा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अहवरन उर्फ ऐवरन पुत्र भैयालाल परिहार उम्र 40 साल निवासी ग्राम दाबरभाट थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया उसके कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब से भरी प्लास्टिक की दो कैन जिसमें करीब 45- 45 लीटर कुल 90 लीटर कीमती 36 हजार रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 740/23 पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बरामद माल– 01. दो प्लास्टिक की कैनो में 45-45 लीटर कुल 90 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 36 हजार रुपये ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी निरी0 सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा, आर0 राघेन्द्र यादव, आर0 सोनू श्रीवास्तव, आर0 देवेश तोमर, सैनिक सुघर सिंह ।