पुलिस थाना अमोला द्वारा 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब मय मोटर सायकल सहित जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना अमोला द्वारा 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली शराब मय मोटर सायकल सहित जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /अवैध शराब पर कार्यवाही करनें हेतु  पुलिस अधीक्षक  रघुवंश सिंह भदौरिया (भा0पु0सें(0) के निर्देशन में एवं अति0पुलिस अधीक्षक संजय मुले (रा0पु0से0),एसडीओपी करैरा  शिवनारायण मुकाती के नेतृत्व में थाना प्रभारी अमोला अमित चतुर्वेदी को निर्देशित किया गया था । थाना प्रभारी द्वारा लगातार थाना क्षेत्र मे मुखविर मामूर कर आज दिनांक 21.10.23 को विश्वसनीय मुखविर की सूचना प्राप्त हुयी सूचना की तस्दीक हेतु मय हमराही फोर्स व बाहन के छान रोड पुराना अमोला क्रेशर पहडिया के पास जंगल मे मुखविर द्वारा बताये स्थान पहुँचे एक लाल रंग की पुत्र नौनेराजा एच.एफ.डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक MP33MZ4048 का चालक सुरेन्द्र सिंह चौहान उम्र 40 साल निवासी शाजापुर थाना भौंती जिला शिवपुरी को हाथ भट्टी की कच्ची जहरीली कुल कीमती 64000 रुपये शराब 70 लीटर कीमती 14000 रुपये मोटर सायकल कीमत 50000 रुपये की जप्त कर अपराध क्रमांक 250 / 23 धारा 49 (क), 34 (2) आवकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला अमित चतुर्वेदी, प्र. आर. 376 हरदयाल जोशी, आर. 519 रामलक्ष्मन मधुरिया, आर. 393 पवन राठौर, नीतेन्द्र सिंह, आर0 607 शिवम यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !