शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही जारी, कोतवाली पुलिस द्वारा 6 पेटी देशी प्लेन मदिरा व 5 पेटी बीयर सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिहं भदौरिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ के परिवहन एवं विक्रय को रोकन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक व्दारा समय समय पर थाना प्रभारियो को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया जाता है । जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 19.10.23 को थाना कोतवाली को ग्राम सिंहनिवास में एक व्यक्ति अपने घर के बाहर अवैध शराब विक्रय करने की फिराक में खड़ा है की सूचना प्राप्त हुई । सूचना की तस्दीक पर से थाना कोतवाली व्दारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली टीआई विनय यादव व्दारा टीम बनायी जाकर ग्राम सिंहनिवास पर कार्यवाही करने पहुचे जहाँ एक व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने लगा उक्त व्यक्ति को हमराही पुलिस की मदद से घेरकर पकडा तथा आरोपी के कब्जे से 6 पेटी देशी प्लेन मदिरा व 6 पेटी बीयर कुल कीमती करीबन 50 हजार रुपये की पकडी बाद आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधीनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
सराहनीय भूमिका :-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि0 दीपक पलिया, उनि अभिन्यू राजावत, प्र0आर0 142 नरेश यादव, आर0 अजय यादव, आर0 भूपेन्द्र यादव, आर0 देवेन्द्र रावत, आर0 अजीत राजावत की विशेष भूमिका रही ।