शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी, पुलिस थाना सुरवाया दो आरोपियों को स्कार्पियो कार मे 45 पेटी देशी शराब ले जाते हुये कुल मश्रुका 11 लाख 80 हजार के साथ किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के द्वारा आगामी चुनावों के मद्देनजर जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड़ अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13/10/2023 दौराने प्रभात गश्त थाना सुरवाया पर जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक काले रंग की स्कार्पियो शिवपुरी तरफ से अबैध शराब लेकर आ रही है और करैरा तरफ जा रही है सूचना की तस्दीक में थाने के सामने चैकिंग लगाई गई चैकिंग के दौरान काले रंग की स्कार्पियो एमपी 20 सीए 4617 को घेराबंदी कर पकडा उसमें रखी अबैध देशी प्लेन शराब की 45 पेटी जिनमें 2250 क्वाटर व 405 लीटर देशी प्लेन शराब कीमती 1 लाख 80 हजार रूपये व स्कार्पियो कीमती 10 लाख रूपये की जप्त की गई दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।