पुलिस थाना कोलारस द्वारा बङी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा 34 किलो ग्राम कीमती करीबन 34 लाख रुपये जप्त कर दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना कोलारस द्वारा बङी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा 34 किलो ग्राम कीमती करीबन 34 लाख रुपये जप्त कर दो आरोपीयों को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंशसिह भदौरिया के द्वारा आगामी चुनावों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले में अवैध मादक पदार्थों एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के पालन मे चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना कोलारस पुलिस को दिनांक 13.10.2023 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर से लाल होटल के पास हाईवे रोड कोलारस से आरोपी रवि गोस्वामी पुत्र कंचन गोस्वामी उम्र 38 साल निवासी शारदा कालोनी टोंगरा रोड शिवपुरी एवं गोलू कुशवाह पुत्र सूरज कुशवाह उम्र 24 साल निवासी सदर के कब्जे से 04 सूटकेसों मे कुल 34 किलो अवैध मार्दक पदार्थ गांजा किमती करीबन 34 लाख रूपये का विधिवत जप्त किया जाकर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है ।

इस कार्यवाही मे निरीक्षक जितेन्द्र मावई, उनि अंकित उपाध्याय, प्र. आर0 119 भूपेन्द्र सिंह, प्र.आर. 43 दिलीप सिंह प्र.आर. 475 नरेश दुबे, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत, आर सोरभ पचोरी ,मआर.1042 राखी जादौन की विशेष भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस टीम में सम्मलित सदस्यों को नगद ईनाम दिये जाने की बात कही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !