पुलिस थाना गोवर्धन द्वारा 315 बोर के देशी कट्टा एवं 02 जिंदा राउण्ड के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार


आगामी चुनावो के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही जारी, पुलिस थाना गोवर्धन द्वारा 315 बोर के देशी कट्टा एवं 02 जिंदा राउण्ड के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में पुलिस थाना गोवर्धन द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । 

दिनांक 20/10/2023 को थाना गोवर्धन द्वारा पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की एक व्यक्ति अवैध हथियार लेक कोई घटना को कारित करने की नियत से घूम रहा है । सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी गोवर्धन द्वारा पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर रबाना किया । पुलिस द्वारा गिरवानी गजीगढ़ रोड पर पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति पुलिस को आता देख भागने लगा जिसे पुलिस टीम की मदद से पकड़ा और उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम  राजविहारी  पुत्र सूरज रावत उम्र 30 साल निवासी गिरवानी थाना गोवर्धन के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा मय 02 जिंदा राऊंड कीमती 4000 रूपये का जप्त किया।अपराध क्रमांक 99/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम किया ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी एस. एस. सिकरवार , एएसआई सतेंद्र तिवारी,एचसी 733 प्रदीप गुर्जर ,एचसी 729 वीरेंद्र सिंह ,आर.752 सेलेंद्र धाकड़,आर.961 देवीलाल जाट की सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !