शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना देहात द्वारा गुना के जिला बदर व अन्य दो आदतन अपराधियों को कार में 16 पेटी अंग्रेजी शराब व 315 बोर कट्टा मय दो जिन्दा राउंड के साथ किया गिरफ्तार
शिवपुरी /आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को मद्दे नजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे जुआ ,सट्टा , मादक पदार्थ ,अवैध हथियार व कच्ची शराब के अभियान के तहत अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं एसडीपीओ संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में दिनांक 20.10.2023 को मुखबिर सूचना व रात्री गस्त चैकिंग के दौरान एक सफेद रंग की एसेन्ट कार नम्बर MP04KG 2566 को रोका कार में बैठ सभी तीनों लगों को बाहर निकालकर चैक किया तीनों व्यक्तियों के नाम पते पूछे तो 1.अनुज पुत्र बाबूसिंह सिकारी उम्र19 साल नि. नाना खेडी पिपरौदा जिला गुना 2.सूरज बारार उर्फ सनी पुत्र रामसिंह बारार उम्र 20 साल नि. दुर्गा कालोंनी गुना 2.धर्मेन्द्र पुत्र बृजमोंहन रजक उम्र 32 साल नि. ग्राम खजूरी थाना वदरवास शिवपुरी का होना बताया जिनकी तलाशी ली तो सूरज बारार उर्फ सनी कमर मैं वायी तरफ पेन्ट के नीचे एक देशी 315 वोर का देशी कट्टा व दो 315 वोर के जिन्दा राउण्ड रखे मिला कीमत 3500 रूपये एवं कार की तलाशी ली तो डिग्गी व वीच बाली सीट पर कपडे के चादर से ढकी अलग अलग ब्रांड के अग्रेजी शराब की 16 पेटी जिनमें 50-50 क्वार्टर भरे हुये रखे मिले कीमत 88,000 रूपये मिली आऱोपी गणो का यह कृत्य धारा 34(2) आवकारी एक्ट एवं 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से मौके पर उक्त अंग्रेजी शराब की 16 पेटी एवं एक 315 वोर का देशी कट्टा दो 315 वोर के जिन्दा राउण्ड एवं एसेन्ट कार नम्बर MP04KG 2566 की कीमत 9,00,000 लाख रूपये कुल कीमत 9,91,500 रूपये आदि जप्त किया जाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
भूमिका - निरीक्षक विकास यादव थाना प्रभारी देहात, सउनि विनोद सिंह गुर्जर, प्रआर.570 विनय कुमार सिंह, प्रआर.374 गजेन्द्र सिंह परिहार,प्रआर.342 मोहन सिंह चौहान,प्रआर.380 धर्मेन्द्र सेंगर,प्रआर.499 देवेन्द्र सेन,प्र.आर.आशुतोष तिवारी,प्रआर.201 सुनील भार्गव, आर.998 प्रशांत जादौन,आर.683 मनोज कुमार, आर.650 सत्येन्द्र सिंह,आर.259 शरद यादव, की मुख्य भूमिका रही है ।