कोलारस पुलिस द्वारा बङी मात्रा में अवैध शराब करीवन 1000 लीटर कीमती करीबन 01 लाख रुपये जप्त की गई


शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध वडी कार्यवाही , कोलारस पुलिस द्वारा बङी मात्रा में अवैध शराब करीवन 1000 लीटर कीमती करीबन 01 लाख रुपये जप्त की गई


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक  रघुवंश सिह भदौरिया के द्वारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस के मार्गदर्शन में दिनांक 11.10.23 को थाना प्रभारी कोलारस जितेन्द्र मावई को दौराने कस्बा लुकवासा भ्रमण मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई है कि रामपाल कंजर निवासी ग्राम सिद्धपुरा लुकवासा का अवैध रूप से पांच ड्रम हाथ भटटी की बनी कच्ची शराब घर के आगंन मे रखे हुऐ है एवं कहीं बेचने के लिये ले जाने की फिराक में है, सूचना की तस्दीक हेतु फोर्स के साथ रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम सिद्धपुरा रामपाल कंजर के घर के पास पहुचे देखा तो एक व्यक्ति अपनी मकान के आंगन मे नीले रंग के पांच ड्रम प्लास्टिक के व पांच प्लास्टिक के कटे ड्रम रखे दिखा जो पुलिस को देखकर मक्का के खेत मे से होकर भाग गया पीछा किया तो नही मिला रामपाल कंजर के मकान के आगंन मे रखे हुए पांच प्लास्टिक के ड्रमो एवं पांच प्लास्टिक के कटे ड्रम को देखा तो उसमें कच्ची हाथ भटटी की बनी शराब जैसी तीव्र गंध आ रही थी अनुभव के आधार पर पाया कि उक्त तरल पदार्थ मानव स्वास्थ के लिये अपायकर(जहरीला है मौके पर उक्त शराब अवैध पाई जाने से आरोपी रामपाल कंजर का क्रत्य धारा 34(2), 49ए आवकारी एक्ट का दण्डनीय होने एंव मौक से भाग जाने से पांच प्लास्टिक के नीले रंग के ड्रमों मे भरी कच्ची हाथ भटटी की बनी जहरीली शराब करीब एक हजार लीटर कीमती करीवन एक लाख रूपये विधिवत मौके से जप्त की जाकर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेन्द्र माबई मय उप निरी रामराजा तिवारी, सउनि रायचन्द भिलाला, सउनि हमीद खान, प्र0आर 475 नरेश दुबे, प्र0आर 119 भूपेन्द्र सिंह तोमर, प्र0आर 214 मुकेश इंदोरिया, प्र0आर विपिन भदौरिया, प्र0आर 306 सुभाष यादव, आर 762 विष्णू रावत, आर 1102 हरिओम, आर0 1035 सौरभ पचौरी, आर 958 अनिल जदीन, आर0 88 पुष्पेन्द्र रावत, आर चालक बलराम मोगिया, आर युधिष्ठर रघुवंशी, आर वीरेन्द्र गुर्जर की विशेष भूमिका रही।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !