पिछोर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पिछोर /पुलिस थाना पिछोर जिला शिवपुरी क्षेत्र से 16 दिन से गुम बालिका को खोज कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के निर्देशन में व थाना पिछोर टीआई शिव सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस थाना पिछोर की टीम ने16दिन से गुम बालिका को खोज कर उसके माता पिता को सुपुर्द किया ।दिनांक 25/8/23 को फरियादिया राजा बेटी आदिवासी निवासी ग्राम भितरगुवां ने थाना पिछोर में रिपोर्ट की उसकी पुत्री नीतू आदिवासी उम्र 12 वर्ष दिनांक 17/8/23 से घर से बिना बताए कहीं चली गई है । पुलिस थाना पिछोर में अपराध क्रमांक 472 / 23 धारा 363 आईपीसी पंजीबद्ध कर गुमशुदा की तलाश के प्रयास किए व सभी समाचार पत्रों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में गुमशुदा की तलाश के मैसेज किए ।आज गुमशुदा को खोज कर उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गुमशुदा अपने मामा के ग्राम मुढ़रा जा रही थी रास्ता भूलने से वह गुम गई थी। आज एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ने गुमशुदा बालिका से थाना पर राखी भी बंधवाई पुलिस थाना पिछोर की टीम में विनोद भार्गव , शैलेंद्र सिंह चौहान , संतोष यादव, रामनाथ रावत, बचन सिंह तोमर,राघवेंद्र पाल, मांगीलाल गुर्जर व देशराज गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।