पुलिस विभाग में सेवा प्रदान करने के बाद सेवानिवृत्त होने बाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सॉल, श्रीफल एवं एक-एक ट्राली बैग देकर कर उनके अनुभव साझा करते हुये दी विदाई
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में निरी. विजय वहादुर बुल्देला, सउनि. (अ) उमादेवी कुशवाह, का.वा सउनि. चन्दन सिंह यादव, का.वा सउनि. कल्याण सिंह, का.वा सउनि. कमलेश यादव को दिनांक 31.08.2023 को सेवानिवृत्त होने पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा सॉल, श्रीफल एवं एक ट्राली बैग देकर विदाई दी गई । सभी सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सेवाकाल के दौरान उनके अनुभवों को साझा किया तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा उनको अग्रिम भविष्य की सुभकामनाऐं देकर उनको सेवानिवृत्त प्रमाण पत्र, श्रीफल, अंग वस्त्र और एक-एक ट्राली बेग भैंट में दिये ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले, एसडीओपी अजय भार्गव रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती एवं सूबेदार भानु प्रताप उपस्थित रहे।