शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक रघुवशं सिंह भदौरिया के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चलाए जा रहे फरार स्थाई गारंटीयों की
धडपकड़ के अभियान में अति पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एस डी ओ पी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में निरीक्षक शिव सिंह यादव के नेतृत्व में थाना पिछोर के अपराध क्रमांक 134/18धारा 294,323,341,506,34Ipc मे फरार स्थाई वारंटी रामकेश लोधी पुत्र वीरेन लोधी उम्र 25 साल निवासी नाद थाना पिछोर को किया गिरफ्तार, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक शिव सिंह यादव,चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उनि नितिन भार्गव ,प्रधान आरक्षक घनश्याम सिंह ,आरक्षक ब्रजराज प्रदीप ,सैनिक परमाल की अहम भूमिका रही