अन्तर्राज्यीज चोर गिरोह का फर्दाफास


शिवपुरी पुलिस की बडी कार्य़वाही , थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीज चोर गिरोह का फर्दाफास कर चोरी गये चार पहिया बाहन को बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी /थाना कोतवाली क्षेत्र से दिनांक 07.08.23 को एक चार पहिया बाहन बोलेरो चोरी हुई थी जिसकी थाना कोतवाली पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 541/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया । अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिहं भदौरिया द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को उक्त चोरी के आरोपियों को जल्द पकडने एवं वाहन की बरामदगी करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक अजय भार्गव के मार्गदर्शन में चोरी गई बोलेरो की तलास हेतु कोतवाली टीआई विनय यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर  बोलेरो कार की तलास की , 




मुखविर तंत्र सक्रिय किया गया , सायवर टीम, सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से चोरी गई बोलेरो कार का रूट मुरैना तरफ जाने का ज्ञात हुआ तत्काल पुलिस  टीम को मुरैना भेजा गया एवं  लिंक जोड़कर पुलिस टीम चोरी के आरोपियों तक पहुँची एंव प्रकरण में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं चोरी गई बोलेरो कार UP 93 Z 2507 को बरामद किया गया साथ ही आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भी जप्त किया गया । आरोपियों द्वारा वोलेरो को मोडिफाइड कर फर्जी  नम्बर प्लेट लगाकर उसका प्रयोग किया जा रहा था जिससे उक्त  प्रकरण में  धारा 420,411, 120बी भादवि का इजाफा किया गया एवं आरोपियों से अन्य चोरियों के अपराधों में पूछताछ जारी है ।

सराहनीय भूमिकाः-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि दीपक पलिया, उनि कृपाल राठौर (सायवर), उनि सुमित शर्मा, प्र. आर. 142 नरेश यादव, प्र. आर. विकाश चौहान ( सायवर सैल), आर 206 भूपेन्द्र यादव, आर भोला, आर अजीत, आर 631 अजय यादव, आर 265 देवेन्द्र रावत महिला आर रश्मि भार्गव की विशेष भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !