नरवर थाना और मगरोनी पुलिस की स्मैक पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
जहरीला पदार्थ स्मैक का कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में
शिवपुरी /नरवर शिवपुरी पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशों के चलते
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले व एसडीओपी करैरा एस. एन मुकाति के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के बाद अवैध मादक नशीले पदार्थों का करोबार करने वालों की जैंसे शामत आई हुई है। लगातर क्षेत्र में पुलिस की टीम नशे के कारोबारियों को गिरफ्त में ले कर कार्यवाही करने में जुटी हुई है। पिछले काफी लंबे समय से नरवर थाना और मगरोनी पुलिस चौकी क्षेत्र में नशे के कारोबारी अपना करोबार चला कर नव युवकों के जीवन को नष्ठ कर रहे थे। वहीं नरवर थाना प्रभारी टी आई नरेंद्र सिंह कुशवाह और मगरोनी पुलिस चौकी प्रभारी चेतन शर्मा नवागत पदस्थ प्रभारियों ने क्षेत्र की कमान संभालते ही जहरीले नशे के करोबार पर लगाम लगाने के लिए जद्दोजहद शुरू की।
अवैध नशे के कई कारोबारियों को पूर्व में कार्यवाही कर जेल भेजा गया है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति नरेन्द्र कुशवाह निवासी पोहा थाना नरवर को धरदबोचा उसके कब्जे से 30 ग्राम स्मैक अबैध मादक पदार्थ कीमत करीब 3 लाख रूपए तथा स्विफ्ट डिजायर कार कीमत करीब 8 लाख रूपए जप्त कर बड़ी कार्यवाही की गई। कार्यवाही में टी आई नरेन्द्रसिंह कुशवाह, उनि. दीपक शर्मा, सउनि. अजय पटेल, प्रआर. 891 डैनीकुमार, आर. 332 देवेन्द्र कुमार, आर. 944 सचिन यादव, आर. 743 सुनील रावत, आर. 4018 विक्रम जाट, आर. 321 महेन्द्र कुशवाह, आर. 952 गौरव जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही