शिवपुरी / छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को अमोला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है बताना होगा कि अभी 2 दिन पहले ही छेड़खानी करने का एक मामला सामने आया था जिसकी रिपोर्ट अमोला
थाना पुलिस में लिखी गई थी इसके बाद थाना अमोला के अपराध क्रमांक 217/23 धारा 457,354,506 ipc दिनांक 08/09/23 को फरियादिया कु. शुभि पुत्री राजेश गुप्ता निवासी बसई जिला दतिया हाल अमोलपठा ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात में घर में घुसकर छेड़छाड़ करने एवं जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी जिसमें मुखवीर सूचना पर आयुष दुबे पुत्र शंभूदयाल दुबे को आज दिनांक 10/9/23 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो जुर्म करना कबूल किया एवं मेमो लिया गया जिसमें आरोपी ने आला जरर बरामद कराया बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जे.आर. पर मान. न्याया. करेरा पेश किया जेल वारंट बनने से आरोपी को उप जेल करेरा दाखिल कराया अज्ञात आरोपी को ज्ञात कर 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया
इस घटना को अमोला थाना प्रभारी अरविंद छारी ने गंभीरता से लिया था और वहीं आरोपी की शुरू की थी आरोपी को गिरफ्तार कर करेरा न्यायालय में पेश किया गया और वही जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी अरविंद छारी ,अमोलपठा चोकी प्रभारी उनि बैजनाथ मिश्रा ,एचसी शेर सिंह ,एचसी नरेश, आर. राहुल ,आर.प्रदीप,आर. भगवान सिंह आदि के नाम शामिल है