आगामी चुनावों के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस की अवैध शराव के खिलाफ कार्यवाही जारी, पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 70 लीटर अवैध हाथभट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी/ पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिहं भदौरिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के परिवहन को रोकन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक सुर्जीत सिहं भदौरिय के मार्ग निर्देशन में दिनांक 26.09.23 को नौहरी कला बंजारा बस्ती से कच्ची शराब विक्रय करने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी विनय यादव द्वारा टीम बनायी जाकर नौहरी बंजारा बस्ती से जाकर कार्यवाही की जाकर कुल 70 लीटर कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि दीपक पलिया, उनि सुमति शर्मा, सउनि पवन शर्मा, प्र. आर. 15 रघुवीर सिहं, प्र. आर. 142 नरेश यादव, आर. 206 भूपेन्द्र यादव, आर 248 भोला राजावत, आर 767 अजीत राजावत, आर. 709 शिवांशु यादव, आर. 298 राजवीर सिहं, आर. 309 शिवकुमार, आर. 528 महेन्द्र सिहं तोमर की विशेष भूमिका रही ।