कोतवाली पुलिस द्वारा 56 लीटर अवैध हाथभट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार


आगामी चुनावों के चलते शिवपुरी पुलिस का अवैध शराव के खिलाफ एक्शन जारी, कोतवाली पुलिस द्वारा 56 लीटर अवैध हाथभट्टी की कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिहं भदौरिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब के निर्माण व परिवहन को रोकन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ-सट्टा, अवैध हथियार एवं शांति व्यवस्था भंग करने बाली अवैध गतिविधियों के खिलाफ शख्ती से कार्यवाही करने एवं जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के लिये निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय भार्गव के मार्गदर्शन में दिनांक 15.09.23 को ग्राम रातोर से अवैध कच्ची शराब विक्रय करने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी निरी. विनय यादव की पुलिस टीम द्वारा ग्राम रातौर मे जाकर कार्यवाही की, पुलिस टीम द्वारा कुल 56 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । थाना कोतवाली पर आरोपी के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधीनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है ।

सराहनीय भूमिका:-

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि सुमित शर्मा, प्र.आर.504 ऊदल सिंह गुर्जर, आर.631 अजय यादव, आर. 265 देवेन्द्र रावत की विशेष भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !