कोलारस पुलिस ने 5000 रुपये का इनामी बदमाश को मय 315 बोर के देशी कट्टे एवं दो जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार


कोलारस पुलिस ने 5000 रुपये का इनामी बदमाश को मय 315 बोर के देशी कट्टे एवं दो जिन्दा कारतूस के साथ  किया गिरफ्तार


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक भदौरिया के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वारंटियों एवं इनामी बदमाशो की धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाने के लिये आदेशित किया गया हैं, इसी तारतम्य में थाना कोलारस पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस  बिजय कुमार यादव के नेतृत्व में आज दिनांक को 5000 रुपये के ईनामी बदमाश दामोदर उर्फ दम्मो गुर्जर पुत्र बालेसिंह गुर्जर उम्र 28 साल नि. बसई कला थाना भंवरपुरा जिला ग्वालियर को मय 315 बोर के देशी कट्टे एवं दो जिन्दा कारतूस के साथ पकडने में कोलारस पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है । उक्त आरोपी से अबैध हथियार मिलने पर से थाना कोलारस में अप.क्र. 300/23 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस जितेन्द्र मावई, उनि. अंकित उपाध्याय उनि. रविन्द्र सिकरवार (एडी टीम) उनि. कृपाल राठौर (सायबर सैल), सउनि. हमीद खान, सउनि. रामसिंह भिलाला प्र. आर. नरेश दुबे प्र. आर. दिलीप सिह प्र. आर. अवतार सिह प्रआर. भूपेन्द्र सिह प्र. आर. राकेश गुर्जर ( एडी टीम), प्र. आर. उस्मान खान (एडी टीम), आर. पुष्पेन्द्र सिह, आर. सौरभ पचौरी आर.चा. बलराम मौगिया की विशेष भूमिका रही है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !