खनियाधाना / पत्नी की हत्या करने वाला 40 साल से फरार आरोपी को खनियाधाना पुलिस ने पकड़ा है आपको बता दें कि पुलिस
अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी प्रशांत शर्मा के निर्देशन में स्थाई वारंटी गिरफ्तार वारंटी अभियान के तहत पुलिस ने यह कार्रवाई की है अपराध क्रमांक 133/ 86 धारा 302,34 का स्थाई वारंटी हनुमत सिंह पुत्र पलटू यादव निवासी खनियाधाना का ग्राम कंधारी कला जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश मे है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु हमराह फोर्स रवाना होकर संबंधित आरोपों के गांव पहुंचे तब पुलिस ने फरार होने से ही पहले उसे गिरफ्तार कर लिया आरोपी को माननीय उच्च न्यायालय में पेश किया जाएगा उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खनियांधाना रत्नेश यादव उप निरीक्षक अरविंद चौहान प्रकाश सिंह कौरव गुलशन सोनकर अरुण मेवा फिरोस केशव वंशकार बच्चू लाल रजक की महत्वपूर्ण भूमिका रही