थाना पिछोर पुलिस की बड़ी कार्यवाही एक आरोपी के कब्जे से 28 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमती 2800 रु. जप्त एवं 2200 लीटर लाहन नष्ट कीमती करीबन 40000 रु.
शिवपुरी / पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक व्दारा अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में आज दिनाँक 13/09/23 को दौराने ईलाका भ्रमण मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम सालौरा में एक व्यक्ति सुनरिया वाला खेत इमली के पेड़ के पास अवैध रुप से कच्ची शराब लिये बेचने के लिये कहीं ले जाने की फिराक मे खड़ा है सूचना पर से थाना पिछोर पुलिस टीम ग्राम सालौरा मौके पर पहुची तो मुखबिर व्दारा बताये हुए हुलिये का व्यक्ति दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम विश्वनाथ प्रताप सिहं पुत्र जगदीश सिंह चौहान उम्र 30 साल निवासी ग्राम सौलारा का बताया जिसके कब्जे से दो प्लास्टिक की कट्टी में करीब 14-14 लीटर कुल 28 लीटर हाथ भट्टी की अवैध शराब कमती करीब 2800 रु. की जप्त की गई तथा मौके पर से ड्रमों में भरी हुए लाहन करीब 2200 लीटर कीमती करीबन 40,000 रु. को तथा शराब बनाने की भट्टी व अन्य उपकरणों को नष्ट किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 514/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक शिवसिंह यादव , उनि विनोद भार्गव , उनि कुलदीप सिहं , सउनि जहान सिहं , सउनि शैलेन्द्र सिहं , प्रआर 612 घनश्याम सिहं , प्रआर 863 संतोष यादव, प्रआर 548 दीपचंद , आर. 256 रामनाथ , आर. 102 प्रदीप कौरव की सराहनीय भूमिका रही ।