शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत हुये अबैध शराब, मादक पदार्थ एवं अबैध
हथियार के विरूद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस विजय कुमार यादव के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी तेन्दुआ उनि.मनीष सिहं जादौन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नेहरवारा का अशोक धाकङ के घर के पीछे बगिया में अबैध गांजे के पौधे उगाकर खेती की जा रही है । उक्त मुखबिर की सूचना आमद कर तस्दीक की गई तो एक व्यक्ति उसके घर के पीछे बनी बगिया मे पौधो को पानी दे रहा था उसके पास मे पहुच कर उससे उसका नाम पता पूछा गया तो उसके द्वारा अपना नाम अशोक धाकड पुत्र श्रीलाल धाकड उम्र 52 साल निवासी ग्राम नेहरवारा का होना बताया एवं मुखबिर सूचना से अवगत कराकर उसके घर के पीछे की बगिया मे बाई तरफ बहुत सारे गाँजे जैसे पौधे लगे दिखाई दिये जिनकी गिनती की गई तो कुल 39 पौधे छोटे एवं बडे मिले जिनका कुल वजन 36.99 किलोग्राम कीमती करीव 250000 रूपये के जप्त कर व आरोपी अशोक धाकड पुत्र श्रीलाल धाकड उम्र 52 साल निवासी ग्राम नेहरवारा थाना तेन्दुआ को गिफ्तार किया गया वापसी पर अपराध क्रमांक 150/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है उक्त सराहनीय कार्य करने में थाना प्रभारी तेन्दुआ मनीष सिहं जादौन के अलावा सउनि राजपाल यादव प्र0 आर0 281 आदेश धाकड का0 प्र0 आर0 351 बलवंत पाल का0 प्र0 आर0 548 दीपचंद कुमार आर0 883 अनूप जाट आर0 936 अमरीश कुमार ,आर.1056 प्रवेश कुमार ,आदि की भूमिका रही है ।