दिनारा पुलिस द्वारा 09 वर्ष से फरार स्थाई वारण्टी आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी पुलिस की बारंटियों के खिलाफ कार्यवाही जारी, थाना दिनारा पुलिस द्वारा 09 वर्ष से फरार स्थाई वारण्टी आरोपी को किया गिरफ्तार (02) स्थाई वारण्ट तामील आरोपी पेश न्यायालय करैरा 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक   रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग करैरा के मार्गदर्शन मे चलाए जा रहे स्थाई एवं गिरफ्तारी वारण्टियों की धरपकड़ हेतु अभियान के पालन में दिनाँक 27.09.2023 को दौराने स्थाई वारण्टी तलाश दीगर इलाका मुखविर द्वारा सूचना पर से थाना दिनारा जिला शिवपुरी के 02 प्रकरणों में फरार स्थाई वारण्टी बहादुर उर्फ मुक्का रावत थाना दिनारा के अपराध क्र0 55/2015 धारा 457,380 भा0द0वि0 एवं अपराध क्र0 67/2015 धारा 457,380 भा0द0वि0 एवं माननीय न्यायालय करैरा के प्र0क्र0 401422/15 एवं प्र0क्र0 1421/2015 आरसीटी क्र0 400067/2015 का फरार स्थाई वारण्टी बहादुर सिंह उर्फ मुक्का रावत पुत्र श्री सवाईलाल उम्र-32 साल निवासी ग्राम जनौरी थाना जिगना जिला दतिया म0प्र0 का ग्राम जनौरी में है । मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह फोर्स रवाना होकर ग्राम जनौरी मय वाहन के पहुँचे 09 वर्ष से फरार स्थाई वारण्टी जनौरी में घर पर मिला " स्थाई वारण्टी बहादुर सिंह उर्फ मुक्का रावत पुत्र श्री सवाईलाल उम्र 32 साल निवासी ग्राम जनौरी थाना जिगना जिला दतिया म०प्र०" को स्थाई वारण्ट में 09 वर्ष से फरार होने से विधिवत गिरफ्तार किया गया है व स्थाई वारण्टी को माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया है ।

उक्त स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार किए जाने में थाना प्रभारी दिनारा  संतोष भार्गव, सउनि विनोद गौतम, प्र0आर0 252 हिमांशु चतुर्वेदी, प्र0आर0 276 रवि कुमार,प्र0आर0928 दीपक उपाध्याय,आर0778 रामवीर बघेल, आर0 747 मनोज यादव, आर0133 सोनू साहू, आर0 726 रामपाल जाट, आर0 240 पीकेश की सराहनीय भूमिका रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !