थाना करैरा पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले अंतराज्जीय आरोपी को एक पिस्टल एक जिंदा राऊन्ड एवं कई एटीएम कार्डो सहित किया गिरफ्तार
करैरा दिनांक 23.08.23 को आवेदक रमेश चन्द्र यादव पुत्र रघुबीर सिंह यादव उम्र 52 बर्ष नि.ग्राम खिरिया पुनांवली थाना दिनारा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 21.08.2023 को मै अपने तथा अपने दोस्त मनीराम कारपेन्टर की पत्नी मिथलेश के रूपये निकालने के लिए आया था , दिन करीवन 02.30 बजे मैं करैरा मे सहायता केन्द्र के पास करैरा मे एस.बी.आई.बैंक के ए.टी.एम से रूपये निकालने के लिए गया तो मेरे पास मे खडे एक अज्ञात ब्यक्ति ने मेरे दोस्त दोस्त मनीराम की पत्नी मिथलेश का एटीएम कार्ड छलपूर्वक बदल लिया जिसकी रिपोर्ट से अपराध क्रमांक 591/23 धारा 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया तथा करैरा पुलिस द्वारा इसको चैलैंन्ज के रूप मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,चोरी , अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले जी के निर्देशन में एवं SDOP करैरा शिवनारायन मुकाती जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को दिनांक 24.08.23 को शाम को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गंभीर बारदात करने की नियत से खैराघाट तिराहे पर रिवाल्वर लिये खडा हुआ है उक्त सूचना पर से एक व्यक्ति पकडा गया आरोपी का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रतन कुंडू पुत्र गोपाल चन्द्र कुंडू उम्र 35 साल नि0 ग्राम ईटियाथोक तिलयानी रोड थाना इटियाथोक जिला गोंडा उ0प्र0 का होना वताया जिसके कव्जे से एक 32 बोर की पिस्टल तथा एक जिंदा राऊन्ड वरामद हुआ और उससे पूछताछ की गई तो उसने दिनांक 21.08.23 को कस्वा करैरा मे छलपूर्वक एटीएम कार्ड बदलने की घटना स्वीकार की एवं उसके कव्जे से अपराध क्रमांक 591/23 धारा 420 भादवि मे मिथलेश का छलपूर्वक बदला गया एटीएम कार्ड तथा अन्य 12 एटीएम कार्ड वरामद हुऐ वरामदगी कार्डो के संवंध मे वताया कि जगह जगह उत्तर प्रदेश राजस्थान म0प्र0 मे घूम फिर कर एटीएमो से ग्राहको का झाँसा देकर एटीएम कार्ड बदल लेता हूं और फर्जी एटीएम कार्ड दे देता हूं तथा ओरीजनल एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेता हूं अभी तक कई जगह बारदात घटित कर चुका हूं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अपराधो के संवंधो मे पूछताछ की जा रही है ।
आरोपी के आपराधिक रिकोर्ड निम्न हैः-
dz0
Fkkuk
जिला
vi-dz0
/kkjk
01
कोतवाली नगर
बलरामपुर (उ0प्र0)
781/15
379,419,420 भादवि 66डी आईटी एक्ट
02
कोतवाली नगर
बहराइच (उ0प्र0)
1142/15
45,46,66एफ आईटी एक्ट
03
कोतवाली देहात
बहराइच (उ0प्र0)
1260/15
66 आईटी एक्ट
04
कोतवाली देहात
बहराइच (उ0प्र0)
1261/15
419 भादवि, 66 आईटी एक्ट
05
कोतवाली नगर
बहराइच (उ0प्र0)
103/16
3(1) उ.प्र. गैगस्टर एक्ट 1986
06
इटियाथोक
गोंडा (उ0प्र0)
380/17
3 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट
07
निहालगंज
धोलपुर राजस्थान
276/18
420 भादवि
08
तरया सुजान
कुशीनगर (उ0प्र0)
33/19
392,411 भादवि
09
तरया सुजान
कुशीनगर (उ0प्र0)
92/19
392,411 भादवि
10
इटियाथोक
गोंडा (उ0प्र0)
100/21
323,504,506 भादवि
11
भिंगा
श्रावस्ती (उ0प्र0)
437/21
406,411,419,420, भादवि
12
तुलसीपुर
बलरामपुर (उ0प्र0)
239/22
379,420 भादवि
13
इटियाथोक
गोंडा (उ0प्र0)
397/22
420,467,468,471 भादवि
14
इटियाथोक
गोंडा (उ0प्र0)
398/22
25/3 आर्म्स एक्ट