आगामी चुनावो के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ ली क्राइम मीटिंग, अपराधों की समीक्षा करते हुये आगामी चुनावों मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिये आवश्यक निर्देश
शिवपुरी /आज दिनांक 26.08.2023 को पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आगामी चुनाव मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग मे निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी ।
1. पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आगामी चुनावों के चलते पिछले पांच वर्षों की कार्यवाही का तुलनात्मक अध्यन कर आगामी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
2. समस्त थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र मे ज्यादा से ज्यादा वारंटियों पर कार्यवाही करने सुनिश्चित करते हुये अधिक से अधिक स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट तामील कराऐंगे ।
3. समस्त थाना प्रभारी गंभीर अपराधों मे जिन आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द करेंगे ।
4. क्षेत्र मे शांति व्यवस्था वनाये रखने हेतु एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ।
5. आगामी चुनावों को देखते हुये थाना क्षेत्र के समस्त पोलिंग वूथों का भ्रमण करें एवं क्रिटिकल व संबेदनशील पोलिंग वूथों पर शांति व्यवस्था हेतु पर्याप्त बल की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे ।
6. बॉर्डर के थाने जिले के बॉर्डर पर चैकिंग पाइंट लगाकर पर्याप्त बल उपलब्ध कराऐंगे व चैकिंग पाईंट पर सीसीटीव्ही कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ।
7. शिवपुरी पुलिस द्वारा एक विशेष पुलिस टीम बनाकर सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है किसी के द्वारा जातिगत एवं धार्मिक भावनाओं को आहात करने बाले पोस्ट डालने पर तुरंत कार्यवाही की जावेगी ।
8. पुलिस लाइन शिवपुरी मे आगामी चुनावों मे व्यवस्था बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है, समस्त थाना प्रभारी अपने उपलब्ध बल को प्रशिक्षण दिलाया जाना सुनिश्चित करेंगे ।
9. चुनाव के दौरान पुलिस के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती LOR की होती है, समस्त थाना प्रभारी क्षेत्र मे लो एण्ड ओर्डर बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे ।
10. समस्त थाना प्रभारी थाने पर आने बाली शिकायतों को गंभीरता से लें छोटे झगड़ों को बड़ा होने से रोकें, पीड़ित को गंभीरता से सुने एवं उसकी मदद के लिये पुलिस सहायाता प्रदान करेंगे ।
11. समस्त प्रभारी अपने-अपने बल पर नियंत्रण रखें एवं कार्यवाही करते समय संयम व धैर्यपूर्ण तरीके से कार्यवाहीव करेंगे ।
12. थानों पर पंजीबद्ध छोटे-छोटे अपराधों मे जल्द से जल्द चालानी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ।
13. थानों से रबाना होने बाली नाइट गस्त को थाना प्रभारी स्वयं रबाना करेंगे व मुस्तैद कार्यवाही हेतु निर्देशित करेंगे ।
14. समस्त पुलिस बल गाड़ियों मे जाली, हेलमेट, कैन, बॉडीगॉर्ड व गैस रखें ।
15. एससीएसटी मामलों मे तुरंत कार्यवाही करें व महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता से लेते हुये तुरंत कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे ।
16. क्षेत्र मे अवैध शराब, जुआ, सट्टा एवं अवैध गतिविधियों पर ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करेंगे ।
17. धारा 363 के मामलों मे तीन दिन के अंदर ही दस्तयाबी करेंगे ।