हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा शहर मे एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाना स्तर पर वाइक रैली निकालकर घर-घर तिरंगा फहराने का दिया संदेश
‘शिवपुरी/हर घर तिरंगा’ अभियान के चलते आज दिनांक 14.08.2023 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा शहर मे वाइक
रैली निकाली । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन आज पुलिस द्वारा एक वाइक
रैली का आयोजन किया गया था जिस पर सभी पुलिस वल तिरंगा लगाकर
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रवाना होकर शहर के एमएम चौराहा,
अग्रसेन चौराहा, राजेश्वरी रोड़, गुरुद्वारा चौराहा, माधव चौक, कमलागंज, ग्वालियर नाका चौराहा, हॉटल स्टार गोल्ड के सामने से होते हुये
पोहरी चौराहा पहुंचे जहां से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर रैली का समापन किया गया, शहर मे आयोजित रैली मे थाना कोतवाली, देहात, फिजीकल, यातायात, महिला थाना, एजेके थाना, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी का वल व पुलिस लाइन का वल ने भाग लिया । इसी क्रम मे जिले के समस्त थानों द्वारा भी अपने-अपने थाना स्तर पर वाइक रैली निकालकर हर घर तिरंगा अभियान चलाया जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ते हुये हर घर तिरंगा लगाने के लिये लोगों को प्रेरित किया गया ।