थाना करैरा पुलिस ने 80 लीटर कच्ची शराब कीमती 28000 रूपये के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 थाना करैरा पुलिस ने 80 लीटर कच्ची शराब कीमती 28000 रूपये के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार 


  करैरा / पुलिस अधीक्षक   रघुवंश कुमार सिह  के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे  अति0 पुलिस



अधीक्षक  संजीव मुले  के निर्देशन में दिनांक 29.08.2023 के सुबह के समय चौकी सुनारी थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम दिहायला का दिनेश नामदेव अपने घर के पीछे बेङा दो शराब से भरी कट्टियों को लिए बैचने के लिए खडा है उक्त सूचना की तस्दीक करने हेतु मुखबिर के बताये स्थान के पास पहुचे टार्च के उजाले में देखा तो एक व्यक्ति मुखबिर के बताये स्थान के पास खङा दिखा उसके पास दो प्लास्टिक की कट्टी  रखी थी । जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमरही फोर्स की मदद से घेर कर पकङा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश उर्फ बल्लू पुत्र जगदीश नामदेव उम्र 42 साल निवासी दिहायला का होना बताया दोंनो कट्टियों के ढक्कन खोलकर चैक किया तो दोनो कट्टियों में हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब करीब 40- 40 लीटर कीमती 28000 रुपये कुल 80 लीटर भरी मिली, उक्त शराब को जप्त किया तथा आरोपी दिनेश नामदेव को गिरफ्तार किया गया । अपचारी बालक के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 603/23 पंजीबद्ध किया गया है ।

  बरामद माल–   01.  दो प्लास्टिक की कैनो में 40-40 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 28 हजार रुपये       

इनकी रही भूमिका–   थाना प्रभारी निरी.सुरेश शर्मा , चौकी प्रभारी उनि राघवेन्द्र सिंह, आर0 874 प्रभजोत सिंह, आर0 727 अरुण, आर0 59 रविन्द्र

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !