सात महीने के अपह्त वालक कार्तिक केवट को 48 घन्टे के भीतर जयपुर से किया वरामद


शिवपुरी पुलिस थाना भौंती की वडी कार्यवाही, सात महीने के अपह्त वालक कार्तिक केवट को 48 घन्टे के भीतर जयपुर से किया वरामद     




                                                     शिवपुरी / दिनांक 27.08.23 को फरियादिया आरती पत्नी अर्जुन केवट उम्र 30 साल निवासी मनपुरा थाना भौंती ने अपने लडके कार्तिक केवट उम्र करीवन 7 माह को एक अज्ञात महिला व अज्ञात पुरुष के द्वारा अपहरण कर ले जाने सबंधी रिपोर्ट थाना भौंती पर की थी , जिस पर से थाना भौंती पर  अपराध क्र.234/23 धारा 363 भादवि का कामय कर विवेचना मे लिया गया था। 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये एसडीओपी पिछोर प्रंशात शर्मा एवं थाना प्रभारी  भौंती पुलिस को शीघ्र अपराधियो को पकडने व अपह्त वालक दस्तयाव कर अपराध का खुलासा करने के निर्देश दिये , पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त मामले में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु 10000/रुपये का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह भदौरिया के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन मे  एसडीओपी पिछोर प्रंशात शर्मा के द्वारा तीन टीमे गठित की गई एवं मुखविर तंत्र सक्रिय किया गया , पहली टीम थाना प्रभारी भौंती श्री अनिल भारद्धाज , दूसरी टीम उनि.अंशुल गुप्ता व तीसरी टीम उनि.प्रियंका पाराशर के नेतुत्व मे गठित की गई जिसमे दौराने विवेचना मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त कृत्य ग्राम धुवाई थाना भौंती की दयावती लोधी कर सकती है उक्त  सूचना पर से मोवाईल लोकेशन के आधार पर उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता के नेतुत्व मे उनि.प्रियंका पाराशर,सउनि सुखदेव भगत,आर.1188 धर्मवीर,आर.534 रामप्रसाद की टीम जयपुर रवाना की गई थी उक्त टीम के द्वारा मुखविर सूचना पर काफी तलाश करने उपरान्त जगतपुरा खाटू श्याम कालौनी नवंर 7 जयपुर से महिला आरोपिया दयावती लोधी पत्नी रामेश्वर उम्र 45 साल निवासी ग्राम धुवाई थाना भौंती के कब्जे से उसके किराये के मकान मे से अपह्त वालक को दिनांक 30/08/23 को वरामद किया गया एवं महिला आरोपिया को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे महिला आरोपिया के पुत्र छोटू उर्फ सुनील लोधी की गिरफ्तारी शेष है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जावेगा । आरोपिया से पूछताछ में उसने बताया कि वह बच्चे को बेचने के उद्द्श्य से अपहरण कर लाई थी जिससे प्रकरण मे धारा 370 भादवि का ईजाफा किया गया एवं मानव दुर्व्यापार अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जावेगी।

 इस सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी भौंती अनिल भारद्धाज,उनि.अंशुल गुप्ता चौकी खोड ,उनि.प्रियंका पाराशर थाना भौंती,सउनि सुखदेव भगत,प्रआर.224 राजेश शर्मा,आर.1188 धर्मवीर रावत,आर.534 रामप्रसाद गर्जुर,आर.1116 जलज रावत सायवर सेल ,आर.768 आलोक व्यास सायवर सेल की अहम भूमिका रही

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !