आगामी चुनावों के मद्देनजर शिवपुरी पुलस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना दिनारा द्वारा 45 लाख रुपये की अवैध जहरीली शराब कर कई लीटर लहान नष्ट कर की कार्यवाही
दिनारा / पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले द्वारा आगामी चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध शराब कारोवारियों एवं अवैध हथियारों पर धरपकड कर की जाने वाली कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के पालन में उप
निरीक्षक संतोष भार्गव थाना प्रभारी दिनारा द्वारा लगातार मुखविर से संपर्क रखते हुए ग्राम उटवाहा में चल रहे चोरी से अवैध जहरीली शराव निर्माण की सूचना से एस डी ओ पी करैरा से संपर्क रखते हुए एवं वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में रहते हुए ग्राम उटवाहा पहुंचे एवं नदी किनारे मंदिर के सामने अवैध जहरीली शराब कारोबारी पुलिस को देखकर अबैध शराब बनाने की भट्टी से शराब बनाकर ड्रम , आदी बडे बडे बर्तन एवं अवैध जहीरीली शराब बनाने वाली सामग्री को छोडकर मौके से जंगल की तऱफ भाग गये मौके पर हाथ भट्टी एवं अधिक मात्रा में ड्रम एवं बर्तनो की अन्य सामग्री में भरे अवैध जहरीली शराब कुल 1680 लीटर को मौके पर ही जप्त किया गया एवं मौके पर करीब 25000-/लीटर लहान नष्ट किया गया है मौके पर अवैध शराब के कारोवारियों पर की गई कार्यवाही में करीब 45 लाख रुपये की अवैध जहरीली शराब को जप्त एवं नष्ट कर सफलता प्राप्त कर अवैध जहरीली शराव को वरामद कर कार्यवाही की गई है ।
उक्त कार्यवाही किये जाने में शिवनारायण मुकाती एस डी ओ पी करैरा व उ.नि. संतोष भार्गव थाना प्रभारी दिनारा, निरीक्षक सुरेश चंद्र शर्मा थाना प्रभारी करैरा एवं उ.नि. नीरज राणा चौकी प्रभारी थनरा , सउनि विनोद गौतम , सउनि विवेक भट्ट , सउनि सुल्तान सिंह , प्र.आर. 928 दीपक उपाध्यय , प्र.आर. 401 सेवाराम पाडेय , प्र.आर. 252 हिमांशु चतुर्वेदी , आर. 130 अंकित सिंह ,आर. 678 जितेन्द्र रावत , 174 नंदकिशोर , आर. 903 आशीष शर्मा एवं थाना करैरा से सउनि जयनारायण , प्र.आर. 490 हिमाचल रावत , प्रआर. 1002 शरद कुमार , आर. 165 गोविन्द रावत , आर. 843 नरेन्द्र राजपूत , आर. 837 संजीव कुमार , थाना नरवर से सउनि इन्दर सिंह , आर. 411 मलखान गुर्जर , आर. 49 अजय मांझी एवं थाना सीहोर सिंह उ.नि. सुनील राजपूत , आर. 287 विनोद कुमार , आर. 625 दीपक मौर्य , आर. 213 जितेन्द्र गुर्जर , सैनिक 177 कप्तान रावत थाना अमोला से उप निरी. अरविन्द छारी , सउनि नरेन्द्र यादव , सउनि प्रेमलाल पाण्डेय , आर. 337 शिवम विश्वकर्मा एवं थाना सुरवाया से थाना प्रभारी उ.नि. रामेन्द्र सिंह चौहान हमराह फोर्स की सराहनीय भूमिका रही ।