पुलिस थाना सुभाषपुरा द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 26 पेटी देशी शराव व एक कार के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार


आगामी चुनावों के चलते शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही जारी, पुलिस थाना सुभाषपुरा द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये 26 पेटी देशी शराव व एक कार के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार 





शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले द्वारा आगामी चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध शराब कारोवारियों एवं अवैध हथियारों की धरपकड की जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के पालन मे थाना सुभाषपुरा द्वारा 26 पेटी देशी मदिरा प्लेन कीमती 3,84,500/-रुपये जप्त कर बङी कार्यवाही की गई है । दिनांक 30.08.2023 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे आगामी चुनावों के चलते अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुये एक आरोपी से कार मे 26 पेटी देशी शराब जप्त कर कार्यवाही की है । उनि कुसुम गोयल थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा लगातार मुखबिर से संपर्क रखते हुये गुनाया रोङ थाना सुभाषपुरा पर वाहन क्रमाक MP07-CA-4871 स्टेली रंग की कार में आरोपी बृजेश शिवहरे पुत्र सालिकराम शिवहरे उम्र 36 साल निवासी एस.ङी.एम. पब्लिक स्कूल शिवपुरी हाल निवास ए ब्लाँक आनंद नगर थाना बोहङापुर जिला ग्वालियर का पुलिस को देखकर जंगल तरफ भाग गया जिसे घेरावंधी कर पकङा मौके पर आरोपी बृजेश शिवहरे पुत्र सालिकराम शिवहरे के कब्जे से कुल 26 पेटी में कुल मदिरा करीव 234 लीटर देशी मदिंरा प्लेन शराव कीमती करीव 84,500 रुपये। एवं घटना में प्रयुक्त वाहन MP07-CA-4871 स्लेटी रंग की सेवलोर कार कीमती करीव 3,00,000/- को बिधिबत जप्त किया गया । कुल जप्त मसरूका 3,84,500 थाना हाजा पर अपराध क्र.129/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया। आऱोपी को माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया है आरोपी को गिरफ्तार करने में समस्त हमराही फोर्स की अहम भूमिका रही।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि कुसुम गोयल, परमाल सिह, प्रआर 197 अभय सिंह, प्रआर 275 अनिल कुमार, आर 274 धर्मेन्द्र शर्मा ,आर 463 संजय जाट ,आर 619 पवन कुमार ,आर 39 काले खानं, आर 440 राधाकृष्ण धाकङ,म.आर. 1146 प्रीति राठौर मय की अहम भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !