करैरा पुलिस द्वारा 100 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 30 हजार रुपये सहित आरोपिया को किया गिरफ्तार
करैरा / पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन में एवं SDOP करैरा शिवनारायन मुकाती के कुशल मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को दिनांक 26.08.2023 को मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम वगेधरी आनंद सागर के कच्चे रास्ते मे एक महिला दो प्लास्टिक की कैनो मे अवैध शराव रखे हुऐ खडी है जो किसी वाहन का इंतजार कर रही है मुखविर सूचना की तस्दीक करने पर आरोपिया श्रीमति प्रेमबती पत्नि संतू परिहार उम्र 50 साल निवासी ग्राम वगेधरी अवव्ल थाना करैरा जिला शिवपुरी के कव्जे से दो प्लास्टिक की कैनो में 50- 50 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 100 लीटर कच्ची शराव कीमती 30 हजार रुपये को जप्त किया गया । आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 597/23 पंजीबद्ध किया गया है ।
बरामद माल– 01. दो प्लास्टिक की कैनो में 100 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 30 हजार रुपये
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 सुरेश शर्मा, उनि प्रवीण त्रिवेदी ,प्रआर 796 प्रभावती लोधी
,आर 1073. अनूप ,आर 732 संजीव ,आर 338 हरेन्द्र गुर्जर ,आर 670 देवेश तोमर,आर 319 चन्द्रशेखर मीणा ।