शिवपुरी/ पुलिस अधीक्षक रघुवंश
सिंह भदोरिया ने अपने विभाग में फेरबदल किया जिसमें कई थाना प्रभारी बदले गए हैं इसी क्रम में अरविंद चौहान
को बैराड़ पुलिस थाने से फेरबदल कर थाना प्रभारी खनियाधाना बनाया गया है इसी तरह फिजिकल पुलिस थाने पर पदस्थ अरविंद छारी
को फेरबदल किया है उन्हें अमोला थाना प्रभारी बनाया गया है जबकि विवेक यादव को फिजिकल और दिनेश नरवरिया
को इंदार पुलिस थाने की कमान सौंपी गई है पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने जो
सूची जारी की है उसमे 38 उप निरीक्षकों को बदला गया है। यह पदस्थापना चुनाव को देखकर की गई है।
जारी सूची में उपनिरीक्षक अरविंद सिंह चौहान जो कि लंबे समय से बैराड़ थाने में पदस्थ थे, उन्हें खनियाधाना थाना प्रभारी बनाया गया है,
इसके साथ ही फिजिकल थाना प्रभारी अरविंद छारी को अमोला थाने की कमान सौंपी है।
इसके साथ ही कुछ दिन पहले सिरसोद थाने से कोतवाली में पदस्थ हुए विवेक यादव को फिजिकल थाना प्रभारी बनाया गया है
इस सूची में थाना प्रभारी सतनवाड़ा दिनेश नरवरिया को थाना प्रभारी इंदार बनाया गया है जबकि थाना प्रभारी कैलाश नारायण शर्मा को देहात थाने में पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही जितेंद्र चंदेलिया जो कि अभी हाल ही में सिर्फ थाना प्रभारी बनाए गए थे उन्हें सतनवाड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही बीते लंबे समय से थाना प्रभारी बम्हारी की कमान संभाले बैठे राजीव दुबे को थाना प्रभारी सिरसोद बनाया गया है