शिवपुरी पुलिस की नाबालिक वालक/वालिकाओं की दस्तयावी की कार्यवाही जारी, पुलिस थाना खनियाधाना ने नाबालिग बालिका को गुम होने के चार दिन मे किया दस्तयाब ।
खनियाधाना/पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा गुम नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु अभियान चलाकर दस्तयावी करने के निर्देश दिये गये हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना खनियाधाना द्वारा बिना बताये गुम हुयी नाबालिक बालिका को गुम होने के चार दिने के भीतर दस्तयाव किया है ।
दिनांक 24.07.20232 को फरियादी महेश पुत्र श्री पूनम चन्द्र सैन उम्र 45 साल निवासी किले के पीछे खनियाधाना ने अपनी पुत्री कल्पना सैन ( बदला हुआ नाम) उम्र 15 साल को अभिषेक लोधी निवासी कछौआ थाना पिछोर के द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर से थाना खनियाधाना मे अपराध धारा 363 ताहि. का कायम कर जांच मे लिया गया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा अपहृत बालिका को अतिशीघ्र दस्तयाब करने हेतु आदेशित किया गया था । उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एस.डी.ओ.पी पिछोर प्रशांत के मार्गदर्शन में आपरेशन मुस्कान के तहत उनि अरबिंद सिंह चौहान थाना प्रभारी थाना खनियाधाना द्वारा टीम गठित कर घटना दिनांक से ही अपहृत बालिका की पतारसी की जा रही थी, आज दिनांक 28.07.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रेड्डी चौराहा खनियाधाना पर एक लड़की काफी देर से कहीं जाने के लिये खडी है, सूचना पर से उनि अरबिंद सिंह चौहान, सउनि प्रकाश कौरव, आर. 671 रवि वाथम, म.आर. 572 विशाखा शिंदे मय फरियादी महेश सैन के मुखबिर के बताये पते पर पहुंचे तो अपहृता की हुलिया की एक लडकी खडी दिखी जिसे फरियादी महेश सैन ने पहचान लिया, अपहृत बालिका को रेड्डी चौराहा पर दस्तयाब किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे उनि अरबिंद सिंह चौहान, सउनि प्रकाश कौरव, आर. 671 रवि वाथम, म.आर. 572 विशाखा शिंदे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।