शिवपुरी पुलिस की अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस थाना पिछोर द्वारा अवैध रेत परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर कार्यवाही की है
पिछोर /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह के द्वारा जिले मे अवैध रेत, अवैध खनन परिवहन एवं रेत माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं SDOP पिछोर प्रशांत कुमार शर्मा के मार्गदर्शन मे दिनांक 16.07.2023 को थाना पिछोर द्वारा कार्यवाही करते हुये अवैध रेत परिवहन करते हुये एक ट्रेक्टर को जप्त कर कार्यवाही की है
पुलिस थाना पिछोर की टीम ने एक ट्रैक्टर बिना नंबर का महिंद्रा रेत का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया । पिछोर थाने के एसआई बी एल दौहरे को मुखबिर से सूचना मिली कि गरैठा पुलिया के पास एक ट्रैक्टर महेन्द्रा लाल रंग का बिना नम्बर का जिसकी ट्राली में (रेत) बजरी भरी है व बिना रायल्टी के परिवहन करके ले जा रहा है । पुलिस थाना पिछोर की टीम ने बसई रोड़ पर चैकिंग लगाई तो पुलिस को देख कर ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को तेजी से चलाने लगा जब उसका पीछा किया तो चालक बीच रास्ते में उसे छोड़कर भाग गया । ट्रैक्टर को जप्त किया गया व जप्त शुदा टेक्टर अवैध रूप से बजरी परिवहन करते पाया जाने से प्रकरण बनाकर खनिज विभाग शिवपुरी को भेजा । पुलिस थाना पिछोर की टीम में आरक्षक प्रदीप कौरव, देशराज गुर्जर शामिल रहे ।