शिवपुरी पुलिस की अवैध वैश्यावृत्ती पर कार्यवाही, पुलिस थाना देहात द्वारा सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये अवैध वैश्यावृति कर रहे आरोपियों को किया गिरफ्तार
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह के द्वारा जिले मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुये शख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है । जिसके पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं सीएसपी शिवपुरी अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना देहात द्वारा थाना क्षेत्र मे अवैध गतिविधी वैश्यावृत्ती पर कार्यवाही की है ।
थाना प्रभारी पुलिस थाना देहात निरी. विकास यादव को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि कटरा मोहल्ला पुरानी शिवपुरी में गुन्जन बेडिया पत्नी आसू बेडिया निवासी करतारपुरा अपने घर में लडकीयों से पैसे लेकर जबरन वैश्यावृति करा रही है । सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त किया एवं सर्च वारंट प्राप्त किया गया । थाना प्रभारी द्वारा तीन आरक्षकों को सादे कपड़ों में तैयार कर पुंटरी नोट तैयार कर उचित समझाइस दी जाकर रवाना किया गया । इसके वाद थाना प्रभारी मय फोर्स के सूचना की तस्दीक में कटरा मोहल्ला गुन्जन के घर के वाहर पहुँचे, घर के बाहर के एक महिला रोड पर खडी थी, गेट पर ही खडी दूसरी महिला खड़ी थी नाम पूछते अपना नाम गुन्जन पत्नी आसू बेडिया निवासी करतापुरा का होना वताया व दूसरी महिला ने अपना नाम सिमरन पुत्री सुरेश बेडिया उम्र 25 साल नि. कटरा मोहल्ला शिवपुरी का होना बताया हमराह उपनिरीक्षक ज्योत्सना वर्मा व म.आरक्षक कीर्ती शर्मा द्वारा गुन्जन एवं वाहर खड़ी महिला की तलाशी ली तो वही नोट मिले जो पुलिस द्वारा पहले से ही तैयर कर भेजे थे । पुलिस द्वारा गुन्जन से पूछताछ की गई एवं गुन्जन की निशादेही पर घर की तलाशी लेते आगे वाले कमरे में दो महिला व दो पुरूष आपतिजनक स्थिति में मिले, दूसरे कमरे की तलाशी ली तो उसमे दो लडकीयां दो लडको के साथ मिली इसके बाद पुलिस द्वारा ऊपरी मंजिल की तलाशी ली तो कमरे में एक महिला मिली इन सभी आरोपीगणों का कृत्य 3,4,5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 का दण्डनीय होने पर मौके पर गिरफ्तार कर थाने लाया गया एवं कार्यवाही की गयी ।