36 पेटी अवैध शराब व एक मोटर सायकिल कुल कीमती 9,86,000 रु. सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना करैरा द्वारा एक स्कार्पियों मे 36 पेटी अवैध शराब व एक मोटर सायकिल कुल कीमती 9,86,000 रु. सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार 


करैरा /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव को रोकने हेतु एवं अवैध शराब की धरपकड़ के लिये अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं,  उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक  प्रवीण कुमार भूरिया एवं SDOP करैरा  संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 08.07.2023 की रात्रि में थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम सङ तरफ से एक काले रंग की स्कार्पियों जिसमें अवैध शराब भरी हुई है जो करैरा तरफ आ रही है तथा एक व्यक्ति काले रंग की स्पलेन्डर मो0सा0 से स्कापियों के आगे आगे चलकर रैकी कर रहा है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु फोर्स के साथ रवाना होकर ग्राम मछावली तिराहे पर चैकिंग लगाई गयी तभी कुछ देर बाद एक काले रंग की स्कार्पियों गाङी क्रमांक MP09CC7008 आती दिखी तथा जिसके आगे आगे एक काले रंग की स्पलेन्डर मो0सा0 चल रही थी जिन्हे फोर्स की मदद से घेरा बंदी कर पकङा, स्कार्पियों गाङी में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे, चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रविन्द्र रावत पुत्र महेश रावत उम्र 25 साल नि0 सतारी थाना जिगना जिला दतिया, तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम संदीप रावत पुत्र मातादीन रावत उम्र 19 साल नि0 सहिङा खुर्द थाना बङोनी जिला दतिया तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम अरविन्द रावत पुत्र नन्ने सिंह रावत उम्र 24 साल नि0 ग्राम सङ थाना करैरा जिला शिवपुरी तथा मो0सा0 चालक ने अपना नाम गजेन्द्र बघेल पुत्र ख्याली बघेल उम्र 25 साल नि0 ग्राम बङगौर थाना बङोनी जिला दतिया का होना बताया, आरोपियों के कब्जे से स्कार्पियों गाङी में रखी 09 प्लास्टिक की बोरी, प्रत्येक बोरी में 04- 04 पेटी कुल 36 पेटी देशी प्लेन मदिरा, प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल 1800 क्वाटर कुल 324 बल्क लीटर कीमती 1,26,000 रुपये तथा स्कार्पियों गाङी कीमती 8,00,000 रुपये, व एक मो0सा0 कीमती 60,000 रुपये को जप्त किया गया । आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 448/23 पंजीबद्ध किया गया है ।             

बरामद माल–   01.  एक स्कार्पियो गाङी क्रमांक MP09CC7008 कीमती 08 लाख रुपये 

                      02. एक बिना नम्बर की हीरो स्पलेन्डर मोटर सायकिल कीमती 60 हजार रुपये

                      03. 36 पेटी देशी प्लेन मदिरा कुल क्वाटर कुल 1800 क्वाटर कीमती 1,26,000 रुपये

                             कुल माल मशरूका 9,86,000 रुपये 

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 सुरेश शर्मा, उनि के0पी0 शर्मा, उनि पुनीत बाजपेयी, प्र0आर0 दुर्गाचरण शर्मा, आर0 सोनू श्रीवास्तव, आर0 संजीव श्रीवास्तव, आर0 अनूप कुमार, आर0 गोविन्द, आर0 ओमप्रकाश, आर0 सोनू पाण्डेय, आर0 नीरज कुमार, आर0 शिवराज, आर देवेन्द्र(सायवर सैल) ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !