शिवपुरी पुलिस की लूट के अपराध मे त्वरित कार्यवाही, पुलिस चौकी लुकवासा थाना कोलारस द्वारा 18 कट्टे सोयाबीन बीज लूट मामले का खुलासा करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा हुया माल किया बरामद
लुकवासा /दिनांक 02- 03.07.2023 की रात्रि करीबन 03 बजे अज्ञात चार बदमाशो द्वारा श्रीकिशन पुत्र नथुआ परिहार उम्र 65 साल निवासी डोंडायाई के रोड किनारे खेत पर बनी दुकान की शटर तोड़कर एवं श्रीकिशन परिहार की मारपीट कर दूकान मे रखा सोयबीन का बीज 18 कटटे लूट कर नीले रगं के तीन पहिया लोडिंग वाहन मे रखकर ले गये थे । उक्त रिपोर्ट पर से पुलिस चौकी लुकवासी थाना कोलारस पर अपराध क्रं 210/23 धारा 394 भादवि 11 एमपीडीव्हीक एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया । घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा अपराध का खुलासा कर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये । उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया एवं एसडीओपी कोलारस के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोलारस के नेतृत्व मे अज्ञात आरोपियों की पतारसी की गई तो मुखबिर सूचना पर से आरोपीगण 1 - राजू कुशवाह पुत्र श्रीकिशन कुशवाह उम्र 25 साल निवासी गुरूवार के पास कोलारस 02 - गोदा जाटव् पुत्र फतूरा जाटव उम्र 35 साल निवासी चक्क भडोता ,03- अशोक आदिवासी पुत्र मेहरबान आदिवासी उम्र 25 साल निवासी कोलेज के पीछे राई रोड कोलारस को गिर0 कर घटना मे लूटे गये सोयबीन के 18 कटटे एवं घटना मे प्रयुक्त नीले रगं का तीन पहिया लोडिंग क्रं एमपी 33 एल 3068 जप्त किया गया । प्रकरण मे आरोपी रामपाल लोधी पुत्र मनीराम लोधी उम्र 25 साल निवासी कालेज के पास राई रोड कोलारस की गिर शेष है जिसकी तलाफ पुलिस द्वारा की जा रही है
उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी लुकवासा उप निरी हुकुम सिंह मीणा , प्र आर नीतू सिंह , आर 868 युधिष्ठर रघुवंशी आर 391 राहूल परिहार , आर 893 सुनील आर 925 वलबीर सिंह आर 90 परवेन्द्र रावत आर 713 दिग्विजिय प्र आर 294 विशाल परिहार एवं सायवर सेल के प्र आर देवेन्द्र सेन की सराहनीय भूमिका रही ।