शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी, पुलिस थाना तेंदुआ द्वारा कार्यवाही करते हुये एक लोडिंग वाहन मे से 14 पेटी देशी शराब की जप्त कर आरोपी चालक पर की कार्यवाही ।
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के द्वारा जिले मे अवैध शराव की विक्री एवं परिवहन को रोकने हेतु एवं अवैध शराब के खिलाफ जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया एवं SDOP कोलारस विजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस थाना तेंदुआ द्वारा आज दिनांक 10.07.2023 को मुखबिर सूचना पर से एक लोडिंग वाहन से 14 पेटी देशी शराब की जप्त कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की है ।
पुलिस थाना तेंदुआ पर मुखबिर सूचना मिली की एक नीले रंग के लोडिंग मे एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर पहाड़गढ़ तरफ से आ रहा है । उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी तेंदुआ उनि. मनीष सिंह जादौन के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम थाने से रवाना होकर पाली राजगढ़ रोड़ तिराहे के पास पहुंचे, पुलिस टीम द्वारा तिराहे पर वाहन चैकिंग लगायी गई, थोडी देर वाद राजगढ़ तरफ से एक छोटा लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 33 एल 2708 नीले रंग का आता दिखा जिसे पुलिस टीम की मदद से रोककर चैक किया तो उसमें पीछे पांच राजश्री पान मसाला के बडे नीले थैले एवं एक विमल पान मसाला एवं एक सागर पान मसाला के बडे लाल रंग के थैले रखे हुए थे जिनकों खोलकर चैक किया तो प्रत्येक थैले में दो-दो पेटी देशी प्लेन शराब कुल 14 पेटी की रखे पायी गयी, उक्त पेटियों पर oasis distilleries limited लिखा है । उक्त लिडिंग वाहन चालक से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राजेन्द्र कुमार पुत्र द्वारिका प्रसाद बंसल उम्र 40 साल निवासी जोगी मोहल्ला तारेश्वरी कॉलोनी थाना देहात जिला शिवपुरी का होना बताया । लोडिंग चालक से शराब लाने ले जाने के संबंध में वैध लायसेंस चाहा तो ना होना वताया । उक्त व्यक्ति का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से पेटियों को खोलकर चैक किया तो प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल 700 क्वाटर देशी प्लेन शराब भरे हुए पाये गये । एक क्वाटर में 180 एमएल शराब भरी हुई हैं 700 क्वाटर में कुल शराब 126 लीटर कीमती 56000 रुपयें एवं छोटा लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 33 एमएल 2708 नीले रंग का कीमती 2 लाख 50 हजार रुपये को विधिवत जप्त कर पुलिस थाना तेंदुआ पर अपराध क्रमांक 100/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष सिंह जादौन का.प्र.आर. 548 दीपचन्द मय आर. 883 अनूप जाट आर. 1115 आशीष पाराशर आर. 936 अमरीश कुमार आर.1056 प्रवेश कुमार आर. चालक 117 रामअवतार गुर्जर की अहम भूमिका रही ।