थाना करैरा पुलिस द्वारा चोरी की चार मोटरसाईकिल कीमत करीवन 02 लाख रूपये की बरामद दो चोरों को किया गिरफ्तार
करैरा /पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,चोरी , अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे श्रीमान अति0 पुलिस
अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं SDOP करैरा श्रीमान संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत हो रही मोटरसाईकिल चोरी के संबंध मे मुखबिर मामूर किये गये तथा आज मुखबिर की सूचना पर से आरोपी कृष्णप्रताप जाटव पुत्र जानकी प्रसाद जाटव उम्र 23 बर्ष नि. कारोठा व रोशन पुत्र श्रीराम जाटव उम्र 25 बर्ष नि. कारोठा को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियों के कब्जे से थाना
करैरा क्षेत्र से चोरी गयी मोटरसाईकिल हीरो होंडा सीडी डाउन नं. MP33BA3311 एवं हीरो स्पेलेन्डर मो.सा. MP33MT8521, एक हीरो स्पेलेन्डर सीङी डाउन MP33MB5439 एवं एक हीरो स्पेलेन्डर मो.सा. को बरामद किया गया । आरोपियों से चोरी के संबंध मे पूछताछ की तो बरामद शुदा मो.सा. मे आरोपियों द्वारा तीन मो.सा. थाना करैरा क्षेत्र की चोरी करना कुबूल किया तथा एक मो.सा. अमोला क्षेत्र से चोरी कराना कुबूल किया है । आरोपियों से अन्य चोरी की मो.सा. के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।
आरोपियों के आपराधिक रिकोर्ड निम्न हैः-
क्रं.
थाना
अप क्रं.
धारा
01
करैरा
455/23
379 भादवि
02
करैरा
463/23
379 भादवि
03
अमोला
158/23
379 भादवि
बरामद माल– 01. एक मो.सा. हीरो होंडा सीडी डाउन MP33BA3311 कीमती 50 हजार रुपये
02. एक हीरो स्पेलेन्डर मो.सा. MP33MT8521 कीमती 80 हजार रूपये
03. एक हीरो स्पेलेन्डर सीङी डाउन MP33MB5439 कीमती 30 हजार रूपये
04.एक मो.सा. हीरो स्पेलेन्डर कीमती 40 हजार रूपये
कुल बरामद मशरूका कीमती 2 लाख रूपये ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 सुरेश शर्मा, उनि केपी शर्मा , आर 1073 अनूप, आर 670 देवेश तोमर, आर 319 चन्द्रशेखर मीना , आर 639 सोनू श्रीवास्तव , आर संजीब श्रीवास्तव ।