शिवपुरी / सोमवार की दोपहर में पुलिस विभाग द्वारा स्वयं के मीडिया ग्रुप में एक सूचना डाली जिसमें बताया गया कि सभी पत्रकार आमंत्रित हैं दोपहर 2:00 बजे पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे..?
इस सूचना पर सभी पत्रकार दोपहर 2:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गए थे लेकिन पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया समय पर उपस्थित नहीं हो पाए..? आधा सैकड़ा उपस्थित पत्रकारों ने दोपहर 2:30 बजे तक पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया का कंट्रोल रूम में इंतजार किया इसके बाद उपस्थित सभी पत्रकारों ने एक राय होकर प्रेस वार्ता का बहिष्कार कर दिया...? उपस्थित आधा सैकड़ा पत्रकार पुलिस कंट्रोल रूम से दोपहर 2:30 बजे निकल गए तत्पश्चात पुलिस विभाग के मीडिया ग्रुप में एक बार फिर से सूचना आई की कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया उपस्थित हैं सभी पत्रकारों से निवेदन है कि जल्द से जल्द आने की कृपा करें लेकिन बाद में मालूम चला कि कोई भी पत्रकार पुलिस कंट्रोल रूम में उपस्थित नहीं हुआ..? इसके बाद पुलिस अधीक्षक भी कंट्रोल रूम से बिना पत्रकार वार्ता के ही निकल गए..? बाद में मालूम चला कि प्रेस वार्ता कोलारस में मादक पदार्थ को पकड़ने को लेकर रखी गई थी..? यह बताना होगा कि पिछले कई समय से पुलिस अधीक्षक प्रेस वार्ता में देरी से पहुंचते हैं यही कारण है कि इस बार पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार करना ही उचित समझा...?