करैरा पुलिस द्वारा चार व्यक्तियो को 750 लीटर ओ.पी. शराव , अर्वन क्रूजर कार MP 07 CK 7793 , दो टैंकर रजि. HP 72 C5879 ,PB 11 CR 7137 कुल मशरूका 01 करोड़ रूपये सहित किया गिरफ्तार

 करैरा पुलिस द्वारा चार व्यक्तियो को 750 लीटर ओ.पी. शराव , अर्वन क्रूजर कार MP 07 CK 7793 , दो टैंकर रजि. HP 72 C5879 ,PB 11 CR 7137 कुल मशरूका 01 करोड़ रूपये सहित किया गिरफ्तार 







   करैरा /  पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में एवं SDOP करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन मे आज दिनांक 17.06.2023 को रात्रि गस्त के दौरान थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली दो ब्यक्ति अर्वन क्रूजर कार क्रमांक MP 07 CK 7793 मे ओपी शराव लेकर सिल्लारपुर तरफ विक्री हेतु आ रहे है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स की मदद से सिल्लारपुर तिराहे पर चैकिंल लगाई कुछ देर वाद  अर्वन क्रूजर कार क्रमांक MP 07 CK 7793 आती दिखी जिसे हमराही फोर्स की मदद से रोक कर नाम व पता पूछा तो गाडी चलाने बाले ने अपना नाम नाम सतेन्द्र पुत्र धर्मेन्द्र यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम काली पहाडी हाल रामकालोनी घासमंडी ग्वालियर तथा सीट पर बैठे हुए ब्यक्ति ने अपना नाम भरत पुत्र भीकम सिह सिकरवार उम्र 22 साल निवासी द्वारिकापुरी कालोनी पुरानी छावनी जिला ग्वालियर का होना बताया । वाद उक्त कार को चैक किया तो कार मे 15 प्लास्टिक की कैनो मे 50-50 लीटर ओपी शराव भरी पाई गई उक्त व्यक्तियो से ओपी शराव को रखने व परिवहन करने का वैध लायसैंस मांगा जो नही होना वताये आरोपिया का उक्त कृत्य धारा 34(2) ,49 (क) आवकारी एक्ट के तहत दन्डनीय पाये जाने से 15 प्लास्टिक की कैनो मे भरी हुई कुल 750 लीटर ओपी शराव कीमती करीवन 10,00,000 रूपये एवं अर्वून क्रूजर कार क्रमांक MP 07 CK 7793 कीमती करीवन 10,00,000 रूपये कुल कीमती करीवन 20,00,000 रूपये को जप्त किया गया । आरोपिया को गिरफ्तार किया गया आरोपियो से ओपी शराव के स्त्रोत के वारे मे पूछताछ किया तो वताये कि टैंकर क्रमांक HP 72 C5879 ,PB 11 CR 7137 के चालक तसेम सिह निवासी राजगढ पटिया पंजाव व गिरदेव सिह निवासी देवीगढ पटियाला पंजाव से मेरी ग्वालियर मे वात हो गई थी कि हम लोग ओपी शराव लेकर ग्वालियर से छिंदवाडा जा रहे है तुम रास्ते मे ओपी शराव ले लेना फिर हम लोगो ने करैरा शिवपुरी बायपास हाईवे रोड पर टैंकर चालको से 15 कैनो मे कुल 750 लीटर ओपी शराव कुल 40,000 रूपये मे खरीदी थी जिसके मैने टैंकर चालको को 25,000 रूपये नगद व 15,000 रूपये फोन पे किये थे वाद आरोपियो के वताये अनुसार टैंकर क्रमांक HP 72 C5879 ,PB 11 CR 7137 को कोलारस के पास से जप्त किया आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के विरूध्द धारा 34(2) ,49 (क) आबकारी एक्ट 408 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया । आरोपियों से बिस्तृत पूछताछ जारी है ।          

बरामद माल–   15 प्लास्टिक की कैनो मे भरी हुई कुल 750 लीटर ओपी शराव कीमती 10,00,000  रूपये एवं अर्वून क्रूजर कार क्रमांक MP 07 CK 7793 कीमती करीवन 10,00,000 रूपये कुल कीमती करीवन 20,00,000 रूपये  टैंकर क्रमांक HP 72 C5879 ,PB 11 CR 7137 जिनमे 30-30 हजार लीटर ओ.पी. शराब भरी हुयी है  कुल कीमती करीवन 01 करोड रूपये 

इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 सुरेश शर्मा, उनि पुनीत वाजपेयी ,उनि केपी शर्मा आर 696 सोनू पान्डे ,आर आर 1073 अनूप कुमार ,आर 121 नीरज कुमार ,आर 670 देवेश तोमर ,आर 639 सोनू श्रीवास्तव ,आर 617 ओमप्रकाश ,आर 724 दीपेन्द्र सिह ,आर चालक 14 शिवराज ,आर चालक 739 राघवेन्द्र सिह यादव ,सैनिक 154 रामस्वरूप ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !