चौकी हिम्मतपुर थाना पिछोर पुलिस की बड़ी कार्यवाही एक आरोपी के कब्जे से 60लीटर अवैध कच्ची शराव व एक मोटरसाईकल जप्त कीमत करीबन 66000
पिछोर /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तारतम्य मे दिनाँक 28/06/23 को मुखबिर सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम बालूसा से मोटरसाईकल पर दो कट्टियो मे अवैध
शराब लेकर वम्हारी तरफ जा रहा है सूचना पर से ग्राम हिम्मतपुर पर उनि नितिन भार्गव मय फोर्स के पहुचे चेकिंग लगाई तो मुखबिर व्दारा बताये ! का व्यक्ति मोटरसाईकल से दो कट्टिया लाता दिखा जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर तथा
मोटरसाईकल पर बधी कट्टियो को चैक हुए हुलिये किया तो 60 लीटर अवैध कच्ची शराब मिली मौके पर आरोपी के कब्जे से 60 लीटर शराब व शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकल को विधिवत जम किया तथा आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया। थाना वापसी पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 333/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक गब्बर सिंह गुर्जर, चौकी प्रभारी हिम्मतपुर उप निरीक्षक नितिन भार्गव, प्र. आर. प्रतिपाल सिंह चौहान, सैनिक राहुल भार्गव व सैनिक रामकिशन यादव की सराहनीय भूमिका रही।