पुलिस थाना कोलारस द्वारा बङी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ डोंडा चूरा 1209 किलो ग्राम कीमती करीबन 35 लाख रुपये का ट्रक मे परिवहन करते हुये किया जप्त आरोपी चालक किया गिरफ्तार


शिवपुरी पुलिस को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता, पुलिस थाना कोलारस द्वारा बङी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ डोंडा चूरा 1209 किलो ग्राम कीमती करीबन 35 लाख रुपये का ट्रक मे परिवहन करते हुये किया जप्त आरोपी चालक किया गिरफ्तार 


कोलारस /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों एवं समस्त थाना प्रभारियों को जिले मे अवैध गतिविधियों के खिलाफ शख्ति से निपटने एवं आपराधिक प्रवर्ती के लोगों पर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं । जिसके तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस विजय कुमार के मार्गदर्शन मे दिनांक 05.06.2023 को दौराने रात्रि कस्बा गस्त के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, गुना तरफ से ग्वालियर की ओर एक ट्रक क्रमांक पीबी 11 डीसी 7234 मे अवैध मादक पदार्थ डोंडा चूरा विक्रय करने हेतु ले जा रहा है । सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना कोलारस द्वारा सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया एवं पुलिस टीम बनाकर वाहन चैकिंग शुरु की गयी, चैकिंग के दौरान मुखबिर के बताये अनुसार ट्रक को एबी रोड निर्माणाधीन तिवारी होटल के सामने फोरलाईन कोलारस रोड पर रोका गया ।  पुलिस द्वारा ट्रक को रोकर ट्रक चालक से नाम पता पूंछा तो उसने अपना नाम जगशीरसिह पुञ बलदेवसिह रवीदास उम्र 36 साल नि0 ककराला थाना मौवी जिला पटियाला पंजाव का होना बताया । पुलिस द्वारा सूचना की दस्दीक हेतु रोके गये ट्रक क्रमांक पीबी 11 डीसी 7234 की तलाशी ली गई तो उसमें तुअर दाल के कट्टों के पीछे छुपाकर मादक पदार्थ डोंडा चूरा ले जाया जा रहा  था, पुलिस द्वारा ट्रक व उसमे भरे अवैध मादक पदार्थ को अपने कब्जे मे लिया गया एवं आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा ट्रक मे कुल 62 कट्टे जिनमे प्रत्येक कट्टे मे 19 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोंडा चूरा भरा हुया था जो कुल 1209 किलोग्राम पाया गया । जिसे पुलिस द्वारा विधिवत जप्त किया गया है एवं आरोपी ट्रक चालक से पूंछताछ पर चालक के द्वारा बताया गया कि उक्त ट्रक गुरमुखसिंह नि0 पटियाला का है, जो कि मैं इंदौर से तुअर दाल भरकर चंडीगढ़ जा रहा था । वाहन मालिक द्वारा चालक को बताया गया था कि बदनावर पर एक अन्य व्यक्ति आयेगा जो ट्रक को ले जायेगा फिर कुछ देर बाद वापस ट्रक सुपुर्द कर देगा और तुम ट्रक को लेकर चंडीगढ आ जाना । आरोपी उक्त मादक पदार्थ कहां से लाया और कहां ले जा रहा था के संबंध मे पुलिस पूंछताछ कर रही है । 

उक्त कार्यवाही में उनि. हरीशंकर शर्मा, उनि अंकित उपाध्याय, सउनि शञुघनसिंह भदौरिया, प्रआर.119 भूपेन्द्र सिंह, प्र.आर. 43 दिलीप सिंह, प्र.आर. 475 नरेश दुबे, आर. 88 पुष्पेन्द्र रावत, आर. 157 मनोज गौतम की विशेष भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !