शिवपुरी/ कुछ समय पहले पुलिस अधीक्षक ने जिले के थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली थी और उस मीटिंग में क्राइम के खिलाफ सख्त आदेश पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को दिए थे
उसके बाद कुछ समय बीता और अब पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों के फेरबदल
शुरू कर दिए हैं अभी हाल ही में अमोला थाना प्रभारी संतोष भार्गव को दिनारा थाना प्रभारी बनाया गया है वही तत्कालीन दिनारा प्रभारी
रामराजा तिवारी को अमोला थाना प्रभारी बनाया गया है इसी क्रम में आज मंगलवार पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदोरिया ने तीन थाना
प्रभारियों का फेरबदल किया है इनमें बदरवास थाना प्रभारी सुरेश शर्मा को करैरा थाना प्रभारी बनाया गया है जबकि करैरा थाना
प्रभारी सतीश चौहान को साइबर सेल प्रभारी बनाया गया है वही पिछले लंबे समय से लाइन में चल रहे सुनील खेमरिया को बदरवास
थाना प्रभारी बनाया गया है यहां बताना होगा कि सुरेश शर्मा खनियाधाना में पदस्थ थे वहां से होने बदरवास भेजा गया जबकि खनियाधाना
धनेंद्र भदोरिया को भेजा गया सुरेश शर्मा को बदरवास में कुछ समय ही हुआ इसके बाद उन्हें करेरा भेजा गया है पुलिस अधीक्षक की मंशा क्या है यह तो वही जाने लेकिन सुरेश चंद्र शर्मा को बार-बार फेरबदल करने पर कहीं ना कहीं सोचनीय पहलू है...?