पुलिस थाना दिनारा द्वारा बलत्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार


महिला संबंधी अपराधों मे शिवपुरी पुलिस की आरोपियों पर कार्यवाही, पुलिस थाना दिनारा द्वारा बलत्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को महिला संबंधी अपराधों मे तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं एवं बताया गया है कि थाने पर रिपोर्ट को आने बाली महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार करें एवं उनकी समस्या को सुनते हुये उसके निकाल हेतु तुरंत एक्शन लें । उक्त निर्देशों के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा  संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी दिनारा उनि. संतोष भार्गव द्वारा कार्यवाही करते हुये बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है ।

दिनांक 04.05.2023 को थाना दिनारा पर फरियादिया निवासी कैलाश ढाबा के सामने दिनारा ने मय हमराह अपने पति के रिपोर्ट किया कि दिनांक  03.05.2023 को रात्री करीब 11.30 बजे आरोपी मेरे कमरे में आया और मेरे साथ जवरदस्ती गलत काम किया मैं चिल्लाई पर कूलर चलने के कारण मेरी आबाज किसी ने नही सुनी इतने में मेरे पति शादी में से लौटकर आये तो गाडी की आवाज सुनकर आरोपी भाग गया था,  रिपोर्ट पर से थाना दिनारा पर अपराध क्रमांक 112/2023 धारा 376 ता.हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एसडीओपी करैरा के मार्गदर्शन में मुखविर की सूचना पर से अपराध सदर का आरोपी उम्र 28 साल निवासी ग्राम जनकपुर थाना दिनारा को गिरफ्तार कर जे. आर. पर माननीय न्यायालय करैरा के समक्ष पेश किया गया । 

उक्त सराहनीय कार्यवाही में उप निरी संतोष भार्गव थाना प्रभारी दिनारा , सउनि सतीश जयंत चौकी प्रभारी थनरा, प्र.आर. 928 दीपक उपाध्याय , आर. चालक. 777 मनीष गोस्वामी  की  सराहनीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !