शिवपुरी पुलिस की अवैध रेत खनन के विरुध्द कार्यवाही जारी , पुलिस चौकी लुकवासा थाना कोलारस ने पकडा अवैध रुप से रेत (बजरी) से भरा एक ट्रेक्टर मय ट्राली
शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा जिले में रेत माफिया आईपीएल सट्टा शराब माफिया अवैध मादक पदार्थ भूमफिया के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे तथा रेत माफिया का जीरो टोरर्लेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मान अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस के मार्गदर्शन में आज दिनांक 08/05/2023 को पुलिस चौकी लुकवासा थाना कोलारस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम साखनौर के पास सिन्ध नदी से एक ट्रेक्टर मे अवैध रुप से सिन्ध रेत भरकर ले जा रहा है, उक्त सूचना पर से पुलिस द्वारा ग्राम साखनौर के पास सिन्ध नदी के घाट पर दबिस दी गई तो एक ट्रेक्टर मे अवैध रुप से सिन्ध नदी की रेत (बजरी ) भरकर फरिवहन करता पाया गया, उक्त ट्रोक्टर का चालक पुलिस को आता देख ट्रेक्टर को छोड़कर भाग गया, बजरी भरकर ले जाने की राँयल्टी नहीं थी जिन्है मौके पर विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 379 ता0हि0 4(ए) 21(1) खनिज अधिनियम 1957 के तहत पंजीबद्ध किया गया है ।