अवैध शराब को लेकर खनियांधाना पुलिस कार्रवाई: लगातार जारी कच्ची शराब बनाने की फैक्ट्री पर दबिश देकर फैक्ट्री तोड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार
खनियांधाना /नवागत थाना प्रभारी धनेन्द्र सिंह भदौरिया खनियांधाना में अपनी आमद देने के साथ ही जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ और अवैध उत्खनन में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी है पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया
के निर्देशन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया व एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम कुंदौली में जंगल के संचालित शराब फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने कच्ची शराब से भरे प्लास्टिक के डिब्बों के साथ साथ लाहान व शराब बनाने की सामग्री जब्त की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मौके पर मिली सभी सामग्री नष्ट कर उसके
खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।साथ ही एक आरोपी राय सिंह पुत्र नारायण सिंह गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 34/2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी धनेन्द्र सिंह भदौरिया अवैध शराब जुआ, सट्टा, मादक पदार्थों की बिक्री सहित अन्य समाज को दूषित करने वाले अपराधों पर निरंतर कार्रवाई करते आ रहे हैं। नवागत थाना प्रभारी धनेन्द्र सिंह भदौरिया खनियांधाना में अपनी आमद के बाद लगातार अवैध कार्यों व अपराधों पर भी प्रभावी कार्रवाई खनियांधाना थाना क्षेत्र में देखने को मिली है।