शिवपुरी पुलिस की गुमसुदा एवं अपह्रत नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी की कार्यवाही जारी, पुलिस थाना करैरा द्वारा घर से बिना बताये गुम होने पर दो नाबालिक बालिकाओं को किया दस्तयाब
शिवपुरी /दिनांक 01.05.2023 को थाना करैरा फरियादिया नि0 ग्राम रौनीजा थाना करैरा ने अपनी लङकी एवं भतीजी की घर से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट की थी फरियादिया रिपोर्ट पर से अप0क्र0 252/23 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा नाबालिक बच्चियों की शीघ्र दस्तयावी हेतु पुलिस टीम घटित करने हेतु निर्देशित किया । अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम तैयार कर अपह्रता नाबालिक बच्चियों की पतारसी के लिये हर संभव प्रयास किया गया, पुलिस द्वारा नाबालिक बालिकाओं के मिलने बालों एवं दोस्त, रिस्तेदारों से पूछताछ की गई इसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ मे पताचले रुट के अनुशार सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाले, सायबर सेल की मदद से मोबाइल लुकेशन एवं कॉल लुकेशन की मदद ली गयी । कैरारा पुलिस द्वारा आज दिनांक 06.05.2023 को प्राप्त सूचना पर से दो बत्ती चौराहे से अपह्रता उम्र 13 साल एवं भतीजी उम्र 16 साल निवासी ग्राम रौनीजा थाना करैरा को दस्तयाव कर सुरक्षित परिजनो को सुपुर्द किया गया ।
उक्त अपराध की अपह्रताओं को शीघ्र दस्तयावी करने में निरी0 सतीश सिंह चौहान थाना प्रभारी थाना करैरा, उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह यादव चौकी प्रभारी चौकी सुनारी, आर0 प्रभजोत सिंह, म0आर0 काजल शर्मा की अहम भूमिका रही है ।