पुलिस थाना अमोला द्वारा झांसी के अपह्रत बालक को बस से किया दस्तयाब


शिवपुरी पुलिस की गुमसुदा एवं अपह्रत नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी की कार्यवाही, पुलिस कन्ट्रोल रुम की सूचना पर तुरत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना अमोला द्वारा झांसी के अपह्रत बालक को बस से किया दस्तयाब 


शिवपुरी /पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा अपह्रत, गुम नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु तुरत कार्यवाही कर दस्तयावी करने के निर्देश दिये गये हैं ।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना अमोला द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी की सूचना पर से झांसी पुलिस कोतवाली से अपराध मे अपह्रता नाबालिक बालक को हाईवे पर चैकिंग लगाकर दस्तयाब करने मे सफलता हांसिल की है ।

आज दिनांक 05.05.2023 को पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी से पुलिस थाना अमोला को सूचित किया गया कि थाना कोतवाली जिला झांसी (उ.प्र.) के अपराध क्रमांक 180/23 धारा 363 ता.हि. के अपहृत बालक सागर पुत्र देवेन्द्र मालवीय (कोली) उम्र 16 साल निवासी बड़ागांव गेट बाहर पलक पैलेस के पास देवबिहार कालोनी झांसी उ.प्र. के झांसी से शिवपुरी तरफ जाने बाली बस मे होने की सूचना मिली है । उक्त सूचना पर से तुरत कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी अमोला संतोष भार्गव अपनी पुलिस टीम के साथ सिरसौद चौराहा थाना अमोला पर शिवपुरी-झांसी हाईवे पर आने जाने बाली बसों की चैकिंग लगाकर चैक किया गया, चैकिंग के दौरान बस क्रमांक UP93AB9898 मे अपहृत बालक सागर मालवीय को को दस्तयाब किया गया । इसके बाद पुलिस थाना अमोला द्वारा कोतवाली झांसी को सूचित किया गया, पुलिस थाना कोतवाली झांसी के उ0नि0 प्रदीप शर्मा हमराही आर0 1364 राजकुमार मय बाहन के थाना कोतवाली जनपद झांसी से थाना हाजा पर सुरागरसी के उपस्थित आये अपहृत बालक सागर कोली को उसके परिजन चाच द्वारिका प्रसाद,मामा अरविन्द कुमार के समक्ष सुपुर्द किया गया । 

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी अमोला संतोष भार्गव , सउनि. हरीश सोंलकी, सउनि.वासुदेव प्रसाद, सउनि.विवेक भट्ट, प्र0आर0 प्रहलाद यादव, प्र0आर0 हरदयाल जोशी , आर0 संदीप राठौर, ,आर. नीतेन्द्र सिंह, आर. प्रमोद कुशवाह, आर शिवम यादव, सैनिक जीतेन्द्र कलावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !