पुलिस अधीक्षक ने समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ ली क्राइम मीटिंग


पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ ली क्राइम मीटिंग, अपराधों की समीक्षा की एवं जन समस्या समाधान एवं सीएम हेल्पलाइन शिविर लागाकर आमजन की समस्याओं का किया निराकरण 


शिवपुरी /आज दिनांक 15.05.2023 को पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग ली ।


पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग मे समस्त थानों के अपराधों की समीक्षा की एवं पिछोली क्राइम मीटिंग से अब तक की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी देखी । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों

एवं कर्मचारियों को अपने क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाने हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया । अपराधों के निकाल हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रयास किये जाये । महिला संबंधी अपराधों,

सायवर अपराधों की विवेचना मे होने बाली गलतियों, विवेचना मे बरती जाने बाली साबधानियों, साक्षों को एकत्रित करने एवं समय पर न्यायालय मे प्रस्तुत करने संबंधी निर्देश जारी किये । पुलिस अधीक्षक द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओं के गुमने एवं महिला संबंधी अपराधों मे तुरत कार्यवाही करने हेतु एवं गुमसुदा नाबालिक बालक बालिकाओं की जल्द से जल्द दस्तयाबी हेतु समस्त अधिकारियों को आदेशित किया । 

इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा जन समस्या समाधान एवं सीएम हेल्पलाइन निवारण शिविर लगाकर सीएम हेल्पलाइन की L-3, L-4 की शिकायतों को सुना एवं उनके निराकरण हेतु वैधानिक कार्यवाही के लिये संबंधित को आदेशित किया । पुलिस अधीक्षक द्वारा शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं को सुना व निराकरण कराया जिससे आमजन खुश होकर पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद किया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग मे निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी ।

1.समस्त थाना प्रभारियों से लंबित अपराधों के संबंध मे लंबित रहने का स्पष्ट कारणों को जाना एवं त्वरित निकाल हेतु निर्देश दिये ।

2.समस्त थाना प्रभारियों को अबैध शराब व मादक पदार्थों, अवैध माफियाओं एवं अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्यवीही करने के निर्देश दिये । 

3.जिले में लंबित सीएम हेल्पलाइन के निकाल हेतु एवं आवश्यक कार्यवाही के संबंध मे थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाना प्रभारी लंबित शिकायतों पर कार्यवाही करें एवं  उनका संतुष्टी पूर्वक निकाल कराना सुनिश्चित करेंगे ।

4. पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र मे महिला संबंधी, एसीएसटी मामलो मे त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।

5. जिले मे नाबालिक बालक बालिकाओं गुमने एवं अपह्रण होने पर तुरंत कार्यवाही करें एवं गुमसुदा नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु हर संभव प्रयास कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया ।

6. संपत्ती संबंधी अपराधों मे तुरत कार्यवाही करें एवं अपराधों मे कमी लावें । लूट, डकैती मे तुरंत कार्यवाही करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी करें ।

7. समस्त थाने बारंट तामीली हेतु विशेष अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा वारंट तामील कराऐंगे ।

8. थानों पर दिन एवं रात्री मे ड्युटी ऑफिशर थाने पर मौजूद रहे ।


9. नकबजन एवं चोरी बाले आरोपियों की प्रोफाइल बनाकर निगरानी रखें ।

10. जमीन संबंधी मामलों मे कार्यपालक मजिस्ट्रेट को साथ लेकर तुरंत कार्यवाही करें ।

11. अंधे कत्ल के मामलों मे मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी करें ।

12. थानों पर नारकोटिक्श विनिष्टीकरण की कार्यवाही करें ।

13. सीसीटीएनएस मे सभी प्रपत्र निर्धारित समयावधी मे भरे जायें ।

14. धोखाधड़ी के प्रकरणों मे कार्यवाही करते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी करें ।

15. सभी थाना प्रभारी अपने उपलब्ध बल के साथ शाम को पैदल गस्त करना है, सभी रात्री गस्त पाइंट रबाना समय से रबाना करेंगे ।

16. पारदी गैंग के मूवमेंट को देखते हुये बॉर्डर चैकिंग लगाऐंगे एवं हाइवे पेट्रोलिंग ठीक से करेंगे ।

17. गस्त मे रबाना स्टॉफ को प्रतिदिन टास्क देवें एवं रात्री गणना मे चर्चा करें ।

18. जेल रिहाई की जानकारी रखेंगे ।

19. थाने मे आगंतुक कक्ष साफ सुथरा हो, पानी की व्यवस्था हो एवं फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे ।

20 माननीय हाई कोर्ट न्यायालय द्वारा चाही गई केश डायरी समय पर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी, समस्त अनुभागों के एसडीओपी, रक्षित निरीक्षक शिवपुरी, समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

 


 



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !